कंपनियां

जीई हेल्थकेयर के साथ TCS ने बढ़ाई भागीदारी

अमेरिका की कंपनी के आईटी परिचालन में बदलाव लाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए टीसीएस ने अपनी भागीदारी बढ़ाई है।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- July 19, 2023 | 10:24 PM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने घोषणा की है कि वह जीई हेल्थकेयर (GE HealthCare) के साथ अपनी भागीदारी बढ़ा रही है। अमेरिका की कंपनी के आईटी परिचालन में बदलाव लाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए टीसीएस ने अपनी भागीदारी बढ़ाई है।

इस बदलाव से जीई हेल्थकेयर को 160 देशों में 1 अरब से ज्यादा मरीजों को देखभाल संबंधित तकनीकी समाधान मुहैया कराने में मदद मिलेगी। टीसीएस ने इस सौदे के आकार या वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी है।

यह भागीदारी जीई हेल्थकेयर के ऐप्लीकेशन एस्टेट का प्रबंधन करने के लिए नया परिचालन मॉडल पेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि टीसीएस उद्यम आईटी ऐप्लीकेशनों के विकास, रखरखाव और मानकीकरण का प्रबंधन करेगी।

जीई हेल्थकेयर के मुख्य सूचना अधिकारी जाहिद खांडाकेर ने कहा, ‘जीई हेल्थकेयर एक ऐसा टिकाऊ और वैश्विक आईटी परिचालन मॉडल तैयार कर रही है जो सटीक और सहानुभूति के साथ देखभाल मुहैया कराने के लिए डिजिटलीकृत बदलाव और नवाचार पर केंद्रित है। टीसीएस के साथ साझेदारी से हमें एक ऐसी दुनिया तैयार करने के अपने उद्देश्य की दिशा में मदद मिलेगी, जिसमें हेल्थकेयर के लिए सीमाएं नहीं हैं। हम तेजी से मरीजों की जरूरतें पूरी कर सकेंगे, चिकित्सकीय तकनीकी शोध और एक खास देखभाल समाधान में निवेश को बढ़ावा दे सकेंगे।’

टीसीएस परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अपनी उन्नत सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कार्य प्रणालियों और आर्टीफिशियल (एआई) का लाभ उठाएगी।

First Published : July 19, 2023 | 10:24 PM IST