टीसीएस को दूरसंचार, मीडिया से दम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:27 AM IST

शीर्ष वैश्विक दूरसंचार कंपनियों द्वारा 5जी प्रौद्योगिकी की तैनाती, तेजी से क्षमता बढ़ाने के लिए फाइबर नेटवर्क में विस्तार और नेटवर्क को वर्चुअल बनाने जैसी गतिविधियों के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस का मानना है कि अगले दो से तीन वर्षों के दौरान उसकी वृद्धि को इस क्षेत्र से रफ्तार मिलेगी।

टीसीएस के कारोबार समूह प्रमुख (दूरसंचार, मीडिया एवं सूचना सेवा) कमल भडाडा ने कहा, ‘हम अगले दो से तीन वर्षों के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि महज नेटवर्क प्रदाताओं से डिजिटल सेवाओं में दूरसंचार क्षेत्र का बदलाव हो रहा है। जो यह बदलाव करने में समर्थ नहीं हैं वे महज नेटवर्क बुनियादी ढांचा कंपनी बनकर रह जाएंगे। आगामी महीनों में उनका सबसे बड़ा निवेश 5जी नेटवर्क, फाइबर केबल बिछाने और नेटवर्क को वर्चुअल बनाने पर होगा। इन क्षेत्रों से हमारी वृद्धि को रफ्तार मिलेगी क्योंकि हम उन्हें इस बदलाव में मदद करेंगे।’

टीसीएस के कुल राजस्व में दूरसंचार एवं मीडिया श्रेणी का योगदान वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के अंत में 6.6 फीसदी रहा। क्रमिक आधार पर इस कारोबार में 5.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन सालाना आधार पर इसमें 4.8 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि भडाडा का मानना है कि यह क्षेत्र तेजी से वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है।

भडाडा ने कहा, ‘दूरसंचार हमेशा से किसी भी कारोबार की रीढ़ रहा है लेकिन वैश्विक महामारी ने सभी को महसूस कराया कि हमारा जीवन उन्हीं सेवाओं के आसपास घूमता है। इसने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को भी खुद को महज एक नेटवर्क प्रदाता से डिजिटल सेवा प्रदाता के रूप में बदलने के लिए प्रेरित किया है।’

भडाडा का का मानना ??है कि दूरसंचार कंपनियां निवेश के मोड में होंगी क्योंकि वे 5जी की तैनाती शुरू करने जा रही हैं। उन्हें तेजी से अपने फाइबर नेटवर्क में विस्तार करना होगा ताकि क्षमता दोगुनी की जा सके और नेटवर्क को वर्चुअल बनाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘हम अगले 2-3 वर्षों को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि क्योंकि दूरसंचार कंपनियां खुद को महज नेटवर्क प्रदाता से डिजिटल सेवा प्रदाता के रूप में बदलेंगी। जो कंपनियां इस प्रकार का बदलाव करने में असमर्थ होंगी वे मजज नेटवर्क बुनियादी ढांचा कंपनी बनकर रह जाएंगी।’

कंपनी ने आज घोषणा की कि उसने वोडाफोनजिगो बीवी नीदरलैंड के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है। इसके तहत टीसीएस दूरसंचार कंपनी को तेजी से फाइबर नेटवर्क बिछाने, ग्राहकों के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और नई सेवाओं को तेजी से लॉन्च करने में मदद करेगी। हालांकि इस सौदे की वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।

इस साझेदारी के तहत टीसीएस अपनी एआई और मशीन लर्निंग प्रौद्योगिकी के साथ-साथ टीसीएस ट्विनएक्स को तैनात करेगी। टीसीएस ट्विनएक्स डिजिटल ट्विन मॉडल वोडाफोनजिगो को उसके मौजूदा नेटवर्क बुनियादी ढांचे को बेहतर तरीके से समझने और बी2बी फाइबर नेटवर्क बिछाने के लिए डेटा आधारित रूपरेखा तैयार करने मेंं मदद करेगा।

टीसीएस अफ्रीका की एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी के साथ अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए पहले ही करार कर चुकी है ताकि उसे धोखाधड़ी की पहचान करने में मदद मिल सके।

First Published : March 4, 2021 | 11:15 PM IST