कंपनियां

TCS ने डेनमार्क की रैमबॉल के साथ बड़ी रणनीतिक पार्टनरशिप की

इसमें कारोबार वृद्धि को बढ़ावा देने और आईटी लागत के आधार को दुरुस्त करने के लिए रैमबॉल के आईटी परिचालन मॉडल को आधुनिक और सुव्यवस्थित किया जाएगा।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- March 21, 2024 | 10:10 PM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने डेनमार्क की वैश्विक आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी रैमबॉल के साथ बड़ी रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत टीसीएस कंपनी का एंड-टु-एंड आईटी रूपांतरण करेगी। करोड़ों डॉलर का यह सौदा सात साल के लिए है।

इसमें कारोबार वृद्धि को बढ़ावा देने और आईटी लागत के आधार को दुरुस्त करने के लिए रैमबॉल के आईटी परिचालन मॉडल को आधुनिक और सुव्यवस्थित किया जाएगा। रणनीतिक साझेदारी के तहत टीसीएस 12 देशों में रैमबॉल के 300 से अधिक आईटी कर्मचारियों को भी शामिल करेगी।

कंपनी ने सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन कंपनी पर नज़र रखने वाले विश्लेषकों ने कहा कि यह टीसीएस के लिए बड़े सौदों की श्रेणी में होगा। टीसीएस के लिए यह बड़ा सौदा 10 करोड़ डॉलर और उससे ऊपर की श्रेणी में आता है।

रैमबॉल के वरिष्ठ समूह निदेशक (मुख्य सूचना अधिकारी) थॉमस एंजेलियस ने कहा, ‘हमारी कंपनी ने उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव किया है और हम इस सफलता को भविष्य में भी देखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपने विकास की राह जारी रखने के लिए हमने एक भरोसेमंद साथी की जरूरत को पहचाना, जो हमें मानकीकृत, बड़े स्तर वाला आईटी प्लेटफॉर्म बनाने में मदद कर सके, जो नवाचार की अनुमति देता हो और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए काफी सक्रिय हो।

First Published : March 21, 2024 | 10:10 PM IST