कंपनियां

Tata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़े

कंपनी की बोर्ड मीटिंग 12 नवंबर को होगी, जिसमें जुलाई–सितंबर 2025 की तिमाही रिपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी। इस तिमाही में उत्पादन और बिक्री दोनों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 05, 2025 | 2:07 PM IST

Tata Steel Limited ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को होगी। इस बैठक में कंपनी दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगी। नतीजों को मंजूरी मिलने के बाद टाटा स्टील उन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर पब्लिक करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि इंसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के कारण, कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री (ट्रेडिंग) पर रोक लगी हुई है। यह रोक 24 सितंबर 2025 से लगी है और नतीजे जारी होने के 2 दिन बाद हटाई जाएगी।

क्या रही टाटा स्टील की दूसरी तिमाही में ग्रोथ?

इस तिमाही में टाटा स्टील का कच्चा स्टील उत्पादन 7% बढ़ा है। यह बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि जमशेदपुर प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद उत्पादन फिर से सामान्य हो गया। भारत में कंपनी ने कुल 5.67 मिलियन टन (एमटी) स्टील बनाया, जो पिछली तिमाही से 8% ज्यादा है। कंपनी की घरेलू बिक्री (डोमेस्टिक डिलीवरी) 5.56 एमटी रही। यह पिछली तिमाही के मुकाबले 20% और पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7% ज्यादा है।

शेयर बाजार में कैसा रहा टाटा स्टील का प्रदर्शन?

4 नवंबर (मंगलवार) को बीएसई पर टाटा स्टील का शेयर 179.25 रुपये पर बंद हुआ, जो गिरावट के साथ समाप्त हुआ। हालांकि, साल 2025 में अब तक टाटा स्टील के शेयर ने 31% का रिटर्न दिया है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 6% की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले दो साल में शेयर 52%, तीन साल में 70% और पांच साल में 345% चढ़ा है।

निवेशकों के लिए अब क्या है अगला अहम मोड़?

निवेशकों की नजर अब 12 नवंबर की बोर्ड मीटिंग पर है, जहां कंपनी के तिमाही नतीजे उसके भविष्य के रुझान और बाजार प्रदर्शन को तय कर सकते हैं।

First Published : November 5, 2025 | 1:52 PM IST