देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) 1 अप्रैल से अपने कमर्शियल वाहनों के दामों में पांच प्रतिशत का इजाफा कर रही है। BS 6 के दूसरे चरण के उत्सर्जन मानदंडों की ओर जाने से पहले ऐसा किया जा रहा है। इस वित्त वर्ष में कमर्शियल वाहन विनिर्माता द्वारा घोषित यह चौथी दाम वृद्धि होगी।
पहली दाम वृद्धि की घोषणा पिछले साल मार्च में की गई थी और यह अप्रैल 2022 से प्रभावी थी। इसके बाद टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 और जनवरी 2023 में दाम वृद्धि की थी। इस तरह कंपनी द्वारा की गई कुल दाम वृद्धि करीब 12 प्रतिशत हो चुकी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दाम बढ़ाने का निर्णय कंपनी द्वारा BS-6 के दूसरे चरण के और अधिक कड़े उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के प्रयासों का परिणाम है। चूंकि टाटा मोटर्स इन मानकों को पूरा करने के लिए अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव कर रही है, इसलिए ग्राहक और बेड़े के मालिक अधिक स्वच्छ, हरित और तकनीकी रूप से बेहतर पेशकशों की उम्मीद कर सकते हैं।