facebookmetapixel
मिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तार

सर्वोच्च अदालत के फैसले से झूमे टाटा समूह के शेयर

Last Updated- December 12, 2022 | 6:36 AM IST

एनसीएलएटी के आदेश को दरकिनार करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर टाटा समूह के शेयरों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई। एनसीएलएटी ने टाटा संस के बोर्ड में साइरस मिस्त्री को बहाल कर दिया था और मौजूदा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को अवैध बताया था। साथ ही टाटा संस को प्राइवेट कंपनी में बदलने के खिलाफ मिस्त्री समूह की याचिका खारिज कर दी थी।
टाटा समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को उछल गए और बीएसई पर 6.1 फीसदी तक चढ़े। टाटा स्टील में 6.1 फीसदी, इंडियन होटल्स में 5.1 फीसदी, टाटा पावर में 4.9 फीसदी और टाटा स्टील बीएसएल में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
उधर, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा कॉफी, टाइटन, टाटा मोटर्स डीवीआर, नेल्को और टिनप्लेट में 3.6 फीसदी से लेकर 4.1 फीसदी का इजाफा हुआ। इसकी तुलना में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 49,008.5 अंक पर बंद हुआ। रैलिस इंडिया, टाटा टेली महाराष्ट्र, टायो रोल्स आदि में हालांकि नरमी रही।इसकी तुलना में शापूरजी पलोनजी समूह की तीन सूचीबद्ध कंपनियों (मार्केट वैल्यू के लिहाज से काफी छोटी) के शेयर भाव में 1.8 फीसदी से लेकर 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। स्टर्लिंग ऐंड विल्सन में सबसे ज्यादा गिरावट आई और वह 8.54 फीसदी टूटकर 249.15 रुपये पर बंद हुआ।
दिलचस्प रूप से टाटा समूह की सबसे मूल्यवान कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बावजूद समूह कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण में 20,378 करोड़ रुपये जोड़े। टीसीएस को शामिल करते हुए संयुक्त बाजार पूंजीकरण गुरुवार के 17.06 लाख करोड़ रुपये की तुलना में शुक्रवार को यह 17.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ज्यादातर विश्लेषकों ने इस प्रगति को सराहा है और कहा है कि यह दो सबसे बड़े कॉरपोरेट हाउस के बीच के संघर्ष की समाप्ति कर देगा और परिचालन व फंडामेंटल के स्तर पर टाटा समूह की कंपनियों में इससे कोई बदलाव नहीं होगा।
इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक व मुख्य निवेश अधिकारी जी चोकालिंगम ने कहा, यह शुद्ध रूप से दो पक्षकारों के बीच ताकत की लड़ाई थी और टाटा समूह की कंपनियों में फंडामेंटल के लिहाज से कोई बदलाव नहीं लाएगी। निवेशक टीसीएस पर नजर डाल सकते हैं क्योंंकि यह अनिश्चित समय में रक्षात्मक दांव है।
जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरांग शाह ने कहा, यह फैसला सेंंटिमेंट के लिहाज सकारात्मक है, जो पर्याप्त रूप से प्रतिबिंबित भी हुआ कि नतीजे सामने आने के बाद संबंधित शेयर किस तरह उछले। हमेशा ही अदालत से बाहर मामला सुलजाना बेहतर होता है। हम टाटा समूह की कंपनियों पर सकारात्मक हैं और हमारा ऐसा रुख बना रहेगा।
महामारी ने भारतीय कंपनी जगत व दुनिया भर की कंपनियों पर असर डाला, पर पिछले एक साल में टाटा समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर ने एक्सचेंजों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
बनारस होटल को छोड़कर टाटा के स्वामित्व वाले सभी शेयरों ने मार्च 2020 के निचले स्तर पर सूचकांकों के पहुंचने के बाद से सकारात्मक रिटर्न दिया है। 2,512 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण और नुकसान उठाने वाली टाटा टेली महाराष्ट्र तब से सबसे ज्यादा बढ़त वाली कंपनी रही है और उसमें निचले स्तर से 573 फीसदी की उछाल आई है और 26 मार्च को यह 12.85 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, टाटा एलेक्सी, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा स्टील लॉन्ग प्रॉडक्ट्स और टाटा केमिकल्स में तब से 233 फीसदी से लेकर 370 फीसदी की उछाल आई है। कुल मिलाकर इन्होंने समूह के बाजार पूंजीकरण में एक साल के दौरान 7.87 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं।
स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा का भी मानना है कि जहां तक टाटा समूह के शेयरों का सवाल है, यह फैसला फंडामेंटल के लिहाज से यथास्थिति बनाए रखेगा।

First Published - March 27, 2021 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट