टाटा समूह की बड़ी कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड (टीसीएल) बाजार से लगभग 3,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
इस रकम का इस्तेमाल वह अमेरिका की सोडा एश निर्माता कंपनी जनरल केमिकल्स के अधिग्रहण में करेगी। कंपनी को इस अधिग्रहण के लिए 4,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।टीसीएल के प्रबंध निदेशक होमी खुसरोखान ने बताया कि 3,400 करोड़ रुपये ऋण के जरिये जुटाए जाएंगे। फिलहाल कंपनी इसके लिए नियामक संस्थाओं से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है।
उसे उमीद है कि एक-दो दिन में मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इस योजना का ऐलान कर दिया जाएगा।कंपनी ने इसी साल जनवरी में इस अधिग्रहण के बारे में बताया था। अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण कर टीसीएल विश्व की सबसे बड़ी सोडा एश निर्माता कंपनियों में शुमार हो जाएगी।टीसीएल तंजानिया में भी प्राकृतिक सोडा एश की अपनी परियोजना पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन कंपनी को अभी इसके लिए पर्यावरण नियामक की मंजूरी मिलने का इंतजार है।
अफ्रीका पर भी नजर
कंपनी जैव ईंधन के बाजार में भी हाथ मारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह अफ्रीका पर निशाना साध रही है। कंपनी ने इस मामले में पौधे लगाने या किसी दूसरी कंपनी के साथ साझा उपक्रम करने के विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है। खुसरोखान ने भी बताया कि बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकता है।