फोक्सवैगन ने कहा है कि प्रमुख इलेक्ट्रिक पुर्जों के इस्तेमाल के मुद्दे पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के साथ उसकी बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। जर्मनी की इस कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमऐंडएम उसके सेंट्रल एमईबी पुर्जों जैसे ई-ड्राइव और यूनिट सेल्स का इस्तेमाल करना चाहती है।
फोक्सवैगन ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एमईबी नाम से के ओपन व्हीकल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसका इस्तेमाल कंपनी अपने कारों में करती हैं और समूह की दूसरी कंपनियां स्कोडा और ऑडी भी इनका इस्तेमाल करती हैं। फोक्सवैगन इलेक्ट्रिक तकनीक की आपूर्तिकर्ता की हैसियत से भी एमईबी और अन्य पुर्जें की आपूर्ति दूसरी वाहन कंपनियों को करती है।
अगस्त में फोक्सवैगन और एमऐंडएम ने एक समझौते पर हिस्ताक्षर किए थे। इसके तहत तय हुआ था कि जर्मनी की कार कंपनी एमऐंडएम को इलेक्ट्रिक पुर्जों की आपूर्ति करेगी।