स्विगी, जोमैटो का नववर्ष के पूर्व संध्या पर फूड ऑर्डरों का रिकॉर्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 10:02 AM IST

कोविड-19 महामारी की वजह से कई शहरों में प्रतिबंधों के कारण लोगों में घर पर रहने की बढ़ती प्रवृत्ति के साथ फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों स्विगी और जोमेटो ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसंबर को रिकॉर्ड ऑर्डर दर्ज किए। लोगों ने नए साल की खुशी में बिरयानी, पिज्जा और केक के ऑर्डर दिए। सूत्रों के अनुसार, जहां स्विगी ने गुरुवार की रात को 5,500 प्रति मिनट ऑर्डर दर्ज किए, वहीं जोमेटो ने पीक टाइम के दौरान प्रति मिनट 4,254 ऑर्डर पूरे किए। जोमेटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने टि्वटर पर यह जानकारी दी है।
गोयल ने विभिन्न ट्वीट में कहा, ‘पिछली रात मांग हमारी डिलिवरी क्षमता के मुकाबले काफी ज्यादा थी। हम पीक टाइम के वक्त डिलिवरी पार्टनर क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने के बाद भी आपूर्ति में पूरी तरह सफल नहीं रहे। यदि हम अबाधित तौर पर आपूर्ति करने में सफल रहते तो हम कल 100 करोड़ रुपये की जीएमवी दर्ज कर सकते थे। अगली बार इससे ज्यादा बेहतर प्रयास करने की जरूरत होगी।’ टाइगर ग्लोबल समर्थित जोमेटो ने पिछले साल के नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक दिन में दर्ज की गई 75 करोड़ रुपये की जीएमवी के मुकाबले इस बार 60 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की। कंपनी ने इन सभी ऑर्डरों को पूरा करने के लिए 100,000 डिलिवरी भागीदारों के साथ काम किया।

First Published : January 2, 2021 | 12:19 AM IST