कंपनियां

Instamart को अपने ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म से जोड़ेगी Swiggy

ग्राहकों को किराने का सामान के अलावा व्यापक विकल्प देने के लिए यह पहल की गयी है। Swiggy Mall फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में संचालित है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 18, 2024 | 4:27 PM IST

विभिन्न होटलों से खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच स्विगी ने गुरुवार को कहा कि वह स्विगी मॉल को सामान की त्वरित आपूर्ति करने वाले इंस्टामार्ट के साथ जोड़ेगा। ग्राहकों को किराने का सामान के अलावा व्यापक विकल्प देने के लिए यह पहल की गयी है। स्विगी मॉल फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में संचालित है।

स्विगी ने इसके साथ ऑनलाइन खुदरा खंड में प्रवेश किया था। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पहले से ही 25 से अधिक शहरों में मौजूद है, जिससे स्विगी मॉल आने वाले महीनों में बड़ा हो जाएगा। इसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी।

Also read: Electronics Industry: यह इंडस्ट्री दे रही जमकर नौकरियां, 2025 तक 10 लाख और नौकरियां पैदा होने का अनुमान!

स्विगी इंस्टामार्ट के प्रमुख फणी किशन ने कहा, “स्विगी इंस्टामार्ट उत्पादों की व्यापक श्रृंखला को शामिल करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार कर रहा है। अब हमारे ग्राहक 35 से अधिक श्रेणियों में व्यापक चयन कर सकते हैं।”

First Published : April 18, 2024 | 4:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)