स्विगी ने आज कहा कि वह अपने कर्मचारियों को ईसॉप्स भुनाने के लिए दो कार्यक्रम आयोजित करेगी। कंपनी ने कहा वह अपने कर्मचारियों को अगले दो साल यानी जुलाई 2022 और जुलाई 2023 में आयोजित होने वाले दो अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने की अनुमति देगी। ऐसा पहला आयोजन कंपनी के मौजूदा मूल्यांकन पर 3.5 से 4 करोड़ डॉलर मूल्य के होने की उम्मीद है।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब स्विगी का फूड डिलिवरी कारोबार कोविड पूर्व स्तर पर लौट चुका है। जबकि गैर-फूड कारोबार में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रही है और जुलाई में उसने 1.25 अरब डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 और प्रोसस के नेतृत्व में ताजा रकम जुटाई है जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 5.5 अरब डॉलर हो गया। स्विगी के मानव संसाधन प्रमुख गिरीश मेनन ने कहा, ‘स्विगी ने एक ऐसा कारोबार तैयार किया है जिसमें फूड डिलिवरी को लोकतांत्रिक और सुविधाजनक बनाया गया है। स्विगी के विकास के साथ ही हम हमारी टीम का भी विकास करना चाहते हैं ताकि उन्हें अपनी कड़ी मेहनत और मूल्यवान योगदान का फल मिल सके। ईसॉप्स भुनाने के कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने का अवसर प्रदान करते हुए हम उन्हें उनके नकदी प्रवाह और निवेश की योजना बनाने के लिए विकल्प देंगे।’
साल 2022 और 2023 में आयोजित नकदी प्रवाह कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को किसी भी संभावित मूल्य वृद्धि का फायदा मिलेगा। साथ ही उन्हें नकदी प्रवाह की निश्चितता भी मिलेगी। ये स्विगी द्वारा आयोजित ऐसे तीसरे और चौथे कार्यक्रम होंगे।
ऐसा पहला कार्यक्रम जून 2018 में आयोजित किया गया था जबकि दूसरा कार्यक्रम का आयोजन नवंबर 2020 में हुआ था।