खाद्य और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने दूसरे तिमाही (जुलाई–सितंबर 2024) के FY25 के नतीजे घोषित किए। यह कंपनी की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट है। कंपनी ने इस तिमाही में 625.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में यह घाटा 657 करोड़ रुपये था। तिमाही दर तिमाही (Q1 FY25 से Q2 FY25) घाटा बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया।
Swiggy की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) में सालाना आधार पर 30% की बढ़ोतरी हुई और यह 11,306 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा, कंपनी ने अपने एडजस्टेड कंसोलिडेटेड EBITDA घाटे को भी 30% तक कम किया, जो अब 341 करोड़ रुपये है।
कंपनी के मुताबिक, इन नतीजों से कारोबार में सुधार और घाटे को कम करने की दिशा में की जा रही कोशिशों का संकेत मिलता है।
कंपनी के मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU) की संख्या 19.2% की सालाना बढ़त के साथ 1.71 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी के एमडी और ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, “हम अपने फूड बिजनेस में इनोवेशन और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रहे हैं। इसका उदाहरण Bolt, हमारी नई 10-मिनट फूड डिलीवरी सेवा है।”
फूड डिलीवरी में बढ़त
Swiggy के फूड डिलीवरी बिजनेस ने अपनी प्रॉफिटिबिलिटी लगभग दोगुनी कर ली, जिसमें एडजस्टेड EBITDA 112 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 1.6% मार्जिन दर्शाता है। ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) तिमाही दर तिमाही (QoQ) 5.6% बढ़कर 7,191 करोड़ रुपये हो गया। Bolt के लॉन्च के 8 हफ्तों के भीतर यह सेवा कुल फूड डिलीवरी का 5% हिस्सा बन गई है।
Instamart में जोरदार प्रदर्शन