facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

देश के 100 शहरों में पहुंचा Swiggy Instamart, 10 मिनट डिलिवरी की बढ़ती डिमांड का असर

स्विगी स्विगी इंस्टामार्ट इंस्टामार्ट ने बयान में कहा कि इसके साथ ही लाखों नए ग्राहकों के पास अब 30,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स तक पहुंच है, जिनकी डिलिवरी 10 मिनट में की जाती है।

Last Updated- March 17, 2025 | 4:26 PM IST
Swiggy Instamart
Representational Image

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) ने सोमवार को कहा कि उसने 10 मिनट डिलिवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए अपना विस्तार कर देशभर के 100 शहरों, खासकर टियर-2 और टियर-3 के शहरों में किया है। स्विगी इंस्टामार्ट ने बयान में कहा कि इसके साथ ही लाखों नए ग्राहकों के पास अब 30,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स तक पहुंच है, जिनकी डिलिवरी 10 मिनट में की जाती है। इन प्रोडक्ट्स में ग्रॉसरी और डेली यूज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, फैशन, मेकअप, खिलौने और बहुत कुछ शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने, स्विगी इंस्टामार्ट ने रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर और तंजावुर जैसे शहरों में अपनी सर्विस शुरू की।

स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा, “हमने देखा है कि सुविधा-आधारित रिटेल के लिए खास आकर्षण भारतीय महानगरों से बाहर भी है, क्योंकि उपभोक्ता व्यवहार और ​क्विक कॉमर्स के वैल्यू-प्रस्ताव दोनों एक साथ विकसित होते हैं। 100 शहरों में हमारा विस्तार हमारी पहुंच को मजबूत करता है और हमें कम सेवा वाले भौगोलिक क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने की सहूलियत देता है।”

उन्होंने कहा, “साल 2025 में, चार में से एक नया कंज्यूमर टियर-2 और टियर-3 शहर से आएगा, जो ​क्विक कॉमर्स की बढ़ती मांग को बताता है।” स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी कहा कि वह ‘मेगापॉड्स’ पेश करके अपने डार्कस्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। मेगापॉड्स का आकार 10,000 से 12,000 वर्ग फुट तक होगा, जिससे कंज्यूमर्स को सामान्य डार्कस्टोर की तुलना में तीन गुना ज्यादा प्रोडक्ट्स तक पहुंच हासिल होगी।

बता दें, स्विगी भारत का प्रमुख ऑन-डिमांड सर्विस प्लेटफॉर्म है, जो हर महीने लाखों कंज्यूमर्स को सर्विस उपलब्ध कराता है। इसकी स्थापना 2014 में हुई। फूड डिलिवरी में ​स्विगी का बड़ा नेटवर्क है। स्विगी फूड करीब 700 शहरों में 2.4 लाख से ज्यादा रेस्तरां के साथ सहयोग करता है। स्विगी इंस्टामार्ट, 100 शहरों में संचालित इसका ​क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। यह 10 मिनट में 20 से ज्यादा कैटेगरी में किराने का सामान और अन्य जरूरी सामान डिलिवर करता है।

छोटे शहरों में क्विक कॉमर्स का बोलबाला

क्विक कॉमर्स अब महानगरों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि छोटे शहरों में भी इसने अपनी पैठ बना ली है। 2025 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टियर 2 और 3 शहरों में क्विक कॉमर्स का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है।

  • तिरुवनंतपुरम के एक यूज़र ने एक ही दिन में 69,993 रुपये खर्च किए, जो अब तक का सबसे ज़्यादा सिंगल-डे स्पेंड है।
    देहरादून के एक ग्राहक ने 3,34,411 रुपये खर्च करके सबसे ज़्यादा कुल खर्च का रिकॉर्ड बनाया है।
  • टियर 2 और 3 शहरों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कैटेगरी में फल और सब्ज़ियां सबसे ऊपर हैं, उसके बाद मंजेस और स्नैक्स और DAIRY, ब्रेड और अंडे शामिल हैं।
  • छोटे शहरों में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम में प्याज सबसे ऊपर है, उसके बाद टमाटर और धनिया का नंबर आता है।
  • तिरुवनंतपुरम ने हॉट एंड स्वीट फ्लेवर्ड आलू चिप्स के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • पटना लॉन्च के सिर्फ चार दिन बाद 1,000+ डेली ऑर्डर तक पहुंचने वाला सबसे तेज़ शहर बन गया है।
  • रायपुर लॉन्च के दिन 300 ऑर्डर तक पहुंचने वाला पहला शहर बना।
  • हुबली ने अपने लॉन्च के दिन सबसे ज़्यादा ऑर्डर वैल्यू हासिल की, जिसमें 8,980 रुपये के वायरलेस ईयरफोन का सिंगल ऑर्डर शामिल था।

 

First Published - March 17, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट