दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता, सुजलॉन एनर्जी लि. (एसईएल) ने आरईपावर में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मार्टिफर ग्रुप को तीन करोड़ यूरो चुकाने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही आरईपावर में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 76 फीसदी हो गई है। कंपनी के मुताबिक उसके पास आरईपावर में पहले से ही 91 फीसदी वोटिंग अधिकार हैं।
इसके लिए कंपनी ने मार्टिफर ग्रुप के साथ एक समझौता किया था। इस बाबत कंपनी के अध्यक्ष तुलसी तांती ने बताया कि, ‘यह एक अहम कदम है। यह साफ दिखलाता है कि हम आरईपावर के अधिग्रहण की दिशा में ट्रैक पर हैं।’
