कंपनियां

Sun Pharma 2,892 करोड़ रुपये में टैरो की बाकी 21.52% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

Sun Pharma के पास कंपनी में पहले से ही 78.48 प्रतिशत की नियंत्रण हिस्सेदारी है

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- January 18, 2024 | 10:49 PM IST

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने इजरायल की कंपनी टारो फार्मास्युटिकल में शेष 21.52 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। वह प्रति शेयर 43 डॉलर के नकद मूल्य पर 34.773 करोड़ डॉलर (2,982 करोड़ रुपये) में यह हिस्सेदारी हासिल करेगी।

सन के पास कंपनी में पहले से ही 78.48 प्रतिशत की नियंत्रण हिस्सेदारी है। यह नया सौदा 2024-25 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अधिग्रहण के बाद टारो निजी रूप से नियंत्रित कंपनी बन जाएगी और इसके शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) पर सूचीबद्ध नहीं होंगे तथा इसे न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से हटा दिया जाएगा। इसका शेयर बुधवार को 41.28 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ।

सन ने गुरुवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह सौदा टैरो के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है, जिसमें मतदान में भाग लेने वाले उसके अधिकांश अल्पसंख्यक शेयरधारक भी शामिल हैं तथा यह लागू कानूनों के अनुसार अन्य जरूरी वैधानिक मंजूरी पर निर्भर करता है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषक कुणाल रांडेरिया ने कहा कि इसकी काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी और इस विलय से अमेरिका/आरओडब्ल्यू बाजार में इसकी स्थिति मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही इससे सन को टारो की 1.3 अरब डॉलर की नकदी का बेहतर इस्तेमाल करने की अनुमति भी मिलेगी।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा कि वर्षों से सन फार्मा के रणनीतिक योगदान के साथ टारो चुनौतीपूर्ण माहौल में जेनेरिक त्वचाविज्ञान बाजार की प्रमुख कंपनी बना हुई है। यह विलय पूरा होने के बाद संयुक्त कंपनी मरीजों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अपनी वैश्विक मजबूती और क्षमताओं का लाभ उठाते हुए दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ेगी।

टारो के मुख्य कार्य अधिकारी उदय बाल्डोटा ने कहा कि टारो दुनिया भर में अपने मरीजों और ग्राहकों को अधिक गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विलय हमें अपने उत्पादों और बाजार में प्रभावी रूप से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम करेगा।

First Published : January 18, 2024 | 1:02 PM IST