इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए ऊर्जा अवसंरचना और सेवाओं की अग्रणी प्रदाता सन मोबिलिटी ने विटोल द्वारा पांच करोड़ डॉलर वाले वित्त पोषण का चरण सफलतापूर्वक समापन करने की घोषणा की है। विटोल ऊर्जा क्षेत्र केदुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र व्यापारियों में से एक है और वैश्विक स्तर पर शून्य-उत्सर्जन तथा नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों में एक महत्त्वपूर्ण निवेशक है। विटोल के इस रणनीतिक निवेश से सन मोबिलिटी की सेवाओं को देश भर में और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में विस्तार तथाी खासी रफ्तार में मदद मिलेगी।
सन मोबिलिटी के चेयरमैन और सह-संस्थापक चेतन मैनी ने कहा कि ‘हम विटोल के साथ काम करने से उत्साहित हैं, जो दुनिया भर में शून्य-उत्सर्जन से संबंधित प्रौद्योगिकी में एक महत्त्वपूर्ण निवेशक है, जिसे इलेक्ट्रिक वाहन खंड की गहरी समझ है।’
मैनी को वर्ष 1996 में रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी की स्थापना के बाद भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार रेवा की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है।