भारत की प्रख्यात निजी विद्युत पारेषण कंपनी स्टरलाइट पावर ने वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं (सीऐंडआई) की जरूरतें पूरी करने वाली अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं तैयार करने के लिए सहयोगी कंपनी ‘सेरेंटिका एनर्जी’ शुरू की है।
सेरेंटिका रिन्यूएबल्स तीन राज्यों – कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान में 1.5 गीगावॉट की सौर, पवन और ऊर्जा भंडारण क्षमता तैयार करने की संभावना तलाश रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने जुलाई में खबर प्रकाशित की थी कि स्टरलाइट औद्योगिक उपभोक्ताओं को हरित ऊर्जा मुहैया कराने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनाएगी।
स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक एवं सेरेंटिका के प्रवक्ता प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि वेदांत समूह को करीब 600 मेगावॉट हरित ऊर्जा की आपूर्ति कंपनी की कार्बनमुक्त रणनीति के तहत की जाएगी। अग्रवाल स्टरलाइट पावर के भी प्रबंध निदेशक हैं।
अग्रवाल ने कहा, ‘मध्यावधि में, हम ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकियों के साथ अक्षय ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर 5 गीगावॉट करना चाहेंगे। हमने हर साल सी15 अरब यूनिट स्वच्छ ऊर्जा तैयार करने और 2 करोड़ टन सीओ2 उत्सर्जन समाप्त करने का लक्ष्य रखा है।’
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शुरुआती 1.5 गीगावॉट क्षमता 24 महीनों में शुरू हो जाएगी, जो सांविधिक मंजूरी के अधीन होगी। इसमें कहा गया है, ‘सेरेंटिका वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को प्रत्यक्ष रूप से हरित ऊर्जा समाधान मुहैया कराने से संबंधित परियोजना के लिए सरकारी निविदाओं में भी हिस्सा लेगी।’
वेदांत समूह की स्टरलाइट विद्युत पारेषण कंपनी है। विद्युत पारेषण के अलावा, स्टरलाइट हाई पावर कंडक्टर, एक्स्ट्रा-हाई वोल्टेज केबल्स, और ऑप्टिकल ग्राउंड वायर जैसे विद्युत क्षेत्र के उपकरणों की भी निर्माता है।