स्टार्टअप जेटा बना यूनिकॉर्न

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:28 AM IST

बैंकिंग टेक्नोलॉजी स्टार्टअप जेटा भी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गया है। सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 से अपने सीरीज डी राउंड में 25 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने के बाद यह स्टार्टअप इस सूची में शामिल हो गया है। इस निवेश राउंड में सोडेक्सो ने अतिरिक्त अल्पांश निवेशक के तौर पर हिस्सा लिया।
उद्यमी और अरबपति भाविन तुरखिया द्वारा स्थापित जेटा का मूल्यांकन अब 1.4 अरब डॉलर का है। मीशो, क्रेड, फार्मेसी, शेयरचैट, मोगलिक्स के बाद 1 अरब डॉलर का मूल्यांकन पार करने वाली यह इस साल चौथी कंपनी बन गई है।
जेटा के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक भाविन तुरखिया ने कहा, ‘कई बैंक दशकों पुराने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये काफी धीमी गति से काम करते हैं। जेटा के साथ ग्राहक अत्याधुनिक, क्लाउड नेटिव प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं और अपने कारोबार में तेजी ला सकते हैं।’   

First Published : May 24, 2021 | 11:35 PM IST