एसपी समूह: बिगड़ते क्रेडिट प्रोफाइल से रेटिंग प्रभावित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:37 AM IST

शापूरजी पलोंजी (एसपी) समूह के बिगड़ते क्रेडिट प्रोफाइल से जेएंडके सड़क परियोजना की रेटिंग प्रभावित हो रही है। इंडिया रेटिंग्स ने एसपी जम्मू ऊधमपुर हाईवे लिमिटेड (एसपी जुही) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) को रेटिंग वॉच वॉच निगेटिव (आरडब्ल्यूएन) पर रखा है। ये डिबेंचर्स ‘एएए’ रेटिंग वाले हैं। रेटिंग एजेंसी ने भारतीय लेखा मानकों के संबंध में बढ़ते करों, प्रमुख मैंटेनेंस गतिविधि में विलंब और बिगड़ते स्पॉन्सर क्रेडिट प्रोफाइल की वजह से रेटिंग को आरडब्ल्यूएन पर रखा है।
एसपी समूह ने अपनी नकदी चिंताओं को दूर करने के लिए कोष जुटाने की योजना बनाई है। एसपीसीपीएल ने इक्विटी निवेश, प्रवर्तक फंडिंग और परिसंपत्ति बिक्री के जरिये अपनी बैलेंस शीट को कर्ज-कुक्त बनाने की योजना बनाई है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा है कि परियोजना के महत्व को देखते हुए, प्रायोजक समूह के क्रेडिट प्रोफाइल में और ज्यादा दबाव से परियोजना की रेटिंग के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
हालांकि समूह ने जून 2020 में समाप्त पिछले 12 महीनों के दौरान अपने औसत मैच्युरिटी प्रोफाइल में सुधार किया है, लेकिन कर्ज दूर करने और परिसंपत्ति बिक्री की योजनाओं में विलंब हुआ है। एसपीसीपीएल पर मार्च 2021 तक 60.83 अरब रुपये की भुगतान देनदारी के साथ वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 109.33 अरब रुपये का बकाया कर्ज था। एसपी जुही शापूरजी पलोंजी रोड्स और एसपीसीपीएल द्वारा प्रवर्तित विशेष उद्देश्य वाली इकाई है। यह जम्मू-कश्मीर में चार लेन के जम्मू-ऊधमपुर मार्ग के 64.58 किलोमीटर खंड के विस्तार पर काम कर रही है।

First Published : September 21, 2020 | 12:20 AM IST