जापानी निवेश प्रमुख कंपनी को IPO-बाउंड यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के ‘प्रमोटर’ के रूप में वर्गीकृत किए जाने के बाद सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील के फाउंडर्स- कुणाल बहल और रोहित बंसल – के साथ नुकसान के खिलाफ सुरक्षा के लिए करार किया है।
सॉफ्टबैंक का कदम खुद व अपने अधिकारियों को भविष्य की किसी देनदारी से सुरक्षित रखने के लिए है, जो यूनिकॉमर्स के मान्य प्रवर्तक के तौर पर बनती है। यह स्नैपडील समर्थित सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस कंपनी है।
सेबी के पास जमा दस्तावेज के मुताबिक, जनवरी में विवरणिका का मसौदा देने सके समय यूनिकॉमर्स के एकमात्र पहचाने गए प्रवर्तक ऐसवेक्टर थे (जिसे विगत में स्नैपडील के नाम से जाना जाता था)। यूनिकॉमर्स ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 29 मई को सॉफ्टबैंक इकाई स्टारफिश, बहल और बंसल को भी कंपनी के प्रवर्तक के तौर पर पहचाने जाने का फैसला लिया।
बोर्ड के फैसले से पहले सॉफ्टबैंक ने 17 मई को बहल, बंसल और एसवेक्टर के साथ नुकसान के विरुद्ध सुरक्षा का करार किया। सेबी के पास इस महीने जमा कराए गए संशोधित पत्र में कहा गया है, नुकसान के खिलाफ सुरक्षा का करार स्टारफिश (सॉफ्टबैंक इकाई) को प्रवर्तक के तौर पर, वैयक्तिक प्रवर्तक व एसवेक्टर की तरफ से किसी दावे या नुकसान के खिलाफ सुरक्षित रखने के लिए किया गया।
दिलचस्प बात यह है कि यूनिकॉमर्स में स्टारफिश की प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी नहीं है। हालांकि, वह 35.4 प्रतिशत के साथ एसवेक्टर की सबसे बड़ी शेयरधारक है। हाल ही में, डीआरएचपी दाखिल करते समय, सेबी ने इस बात पर जोर दिया कि महत्वपूर्ण शेयरधारक, भले ही वे निजी इक्विटी (पीई) हों, खुद को ‘प्रवर्तक’ के रूप में चिन्हित करें। हाल ही में, वैलिएंट लैबोरेटरीज, अपडेटर सर्विसेज और साम्ही होटल्स जैसी कंपनियों को बाजार नियामक के आग्रह पर अपनी प्रवर्तक संस्थाओं की सूची में इजाफा करना पड़ा है।