बीमा

Health Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटी

IRDAI की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में स्वास्थ्य बीमा कवर बढ़कर 58 करोड़ हुआ, जबकि कुल पॉलिसियां घटकर 2.65 करोड़ रहीं

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- January 02, 2026 | 8:56 AM IST

सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किए गए लोगों की संख्या वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 58 करोड़ हो गई है, जो वित्त वर्ष 2024 में 57.3 करोड़ थी। हालांकि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बेची गई पॉलिसियों की संख्या इस दौरान घटकर 2.65 करोड़ रह गई है, जो 2.68 करोड़ थी।

साल के दौरान स्वास्थ्य बीमा सेग्मेंट में एकत्र किया गया प्रीमियम सालाना आधार पर 9.12 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2025 के दौरान सामान्य व स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं ने 2.65 करोड़ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के माध्यम से 58 करोड़ लोगों को कवर किया। इसमें व्यक्तिगत दुर्घटना और यात्रा बीमा पॉलिसियां शामिल नहीं हैं।

स्वास्थ्य बीमा कारोबार को 3 सेग्मेंट- सरकार प्रायोजित, समूह और व्यक्तिगत बीमा में बांटा गया है। कवर किए गए लोगों के हिसाब से देखें तो सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के तहत 42.3 प्रतिशत लोगों को कवर किया गया है, जबकि समूह बीमा के तहत 47.4 प्रतिशत लोगों और शेष 10.3 प्रतिशत लोग व्यक्तित पॉलिसियों द्वारा कवर किए गए हैं।

First Published : January 2, 2026 | 8:56 AM IST