भारतीय होटल स्टार्टअप ओयो कॉर्प की लैटिन अमेरिकी इकाई ने सॉफ्टबैंक लैटिन अमेरिका फंड के साथ अपना संयुक्त उपक्रम समाप्त कर दिया है। दोनों कंपनियों ने इस क्षेत्र में साझेदारी के लिए करीब छह महीने पहले समझौता किया था।
लैटिन अमेरिका में ओयो के कारोबार को ओयो लैटम के नाम से जाना जाता है। इसने बुधवार को कहा कि वह केवल डिजिटल मॉडल को अपनाने जा रही है और इस बदलाव के लिए उसे अपना लगभग पूरे कर्मचारियों को हटाना होगा। सॉफ्टबैंक समूह ने ओयो कॉर्प में एक अरब से अधिक निवेश की रणनीति के तहत लैटिन अमेरिका में ओयो के कारोबार में 7.5 लाख करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
ओयो लैटम की प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि इस क्षेत्र में होटल ओयो ब्रांड के तहत परिचालन कर सकते हैं। लेकिन अब ओयो परिचालन का प्रबंधन सीधे भारत से करेगी। जापान स्थित सॉफ्टबैंक ने कहा कि यह फैसला ओयो के साथ मिलकर लिया गया है।