सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने कहा है कि उसकी होम कैटेगरी की बिक्री मार्च 2020 के बाद से 70 प्रतिशत तक बढ़ी है। मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी। कंपनी की वृद्घि को किचनवेयर और होम इम्प्रूवमेंट कैटेगरी के उत्पादों से मदद मिली और समान अवधि में इनकी मांग में 50 और 100 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई।
स्नैपडील पर होम कैटेगरी ने पिछले तीन वर्षों में अच्छी तेजी दर्ज की है। हालांकि महामारी की वजह से घर पर रहने संबंधित दिशा-निर्देशों से लोगों को जिंदगी सुरक्षित बनाने के लिए ज्यादा निवेश के लिए प्रोत्साहन मिला है जिससे उन्होंने अपने घर बैठे आराम से खरीदारी करने पर जोर दिया है।
स्नैपडील के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमारे ग्राहकों ने हमें बताया है कि घर इतना ज्यादा महत्वपूर्ण कभी नहीं रहा। घर को अपने कार्यालय और कार्य क्षेत्र के तौर पर इस्तेमाल करने, बच्चों के कमरों को उनकी ऑनलाइन क्लासरूम के अनुकूल बनाए जाने की वजह से परिवार अब अपने घरों को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए खर्च कर रहे हैं।’
स्नैपडील के ग्राहकों ने रैक शेल्व, ब्लैकबोर्ड और व्हाइटबोर्ड जैसे होम डेकोर उत्पादों की खरीदारी की है।