शिपरॉकेट का हुआ अरविंद का ओम्नी चैनल कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:27 PM IST

अग्रणी ई-कॉमर्स इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म शिपराॅकेट कपड़ा एवं ब्रांडेड परिधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अरविंद लिमिटेड के ओम्नीचैनल प्रौद्योगिकी कारोबार ‘ओमुनि’ का 200 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
शेयर एवं नकदी के साथ किए गए इस सौदे से शिपरॉकेट और अरविंद लिमिटेड की ओमुनी दोनों को निकटतम स्टोर या गोदाम से शिपमेंट की त्वरित, कुशल डिलिवरी की सुविधा के लिए अपनी विशेषज्ञता को साथ लाने में मदद मिलेगी। इससे डिलिवरी की समयसीमा को कम करते हुए खरीद के बाद ग्राहकों के अनुभव को बेहतर किया जा सकेगा।
साल 2014 में स्थापित ओमुनी (अरविंद इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड) अरविंद समूह का अग्रणी ओम्नीचैनल रिटेल इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म है। ओमुनी के सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस (सास) उत्पाद ब्रांडों को स्टोर, वेयरहाउस और डिजिटल चैनलों के बीच निर्बाध ऑनलाइन/ ऑफलाइन वाणिज्यिक प्रक्रियाओं के लिए फीजिकल और डिजिटल स्टोरफ्रंट में इन्वेंट्री, ऑर्डर, कैटलॉग, सामग्री, मूल्य निर्धारण, लॉजिस्टिक और डेटा प्रबंधन को एकीकृत करने में समर्थ बनाते हैं।
शिपरॉकेट को 2017 में लॉन्च किया गया था। वह खुदरा विक्रेताओं को शॉफी, मैगेंटो, वूकॉमर्स, जोहो आदि पर अपनी शॉपिंग वेबसाइट को एकीकृत करने में मदद के लिए प्रौद्योगिकी स्टैक उपलब्ध कराती है।

First Published : July 20, 2022 | 1:14 AM IST