कंपनियां

शाश्वत होंगे भारती एयरटेल के नए एमडी और सीईओ, विट्टल बने वाइस चेयरमैन

कंपनी ने कहा कि विट्टल के नेतृत्व में एयरटेल के राजस्व की बाजार हिस्सेदारी 30% से बढ़कर 40% हो गई है और बाजार पूंजीकरण पांच गुना बढ़कर 100 अरब डॉलर को पार कर गया है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- October 28, 2024 | 9:46 PM IST

देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज अपनी नेतृत्व परिवर्तन योजना का ऐलान किया। इसके तहत वर्तमान मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शाश्वत शर्मा को दूरसंचार परिचालक कंपनी के अगले प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया गया है, जबकि मौजूदा समय में ये पद संभाल रहे गोपाल विट्टल 1 जनवरी, 2026 से वाइस चेयरमैन बनेंगे। विट्टल पिछले 12 वर्षों से यह पद संभाल रहे हैं।

एयरटेल ने सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को बताया, ‘संगठनात्मक उत्तराधिकारी प्रक्रिया के तहत गोपाल को भारती एयरटेल लिमिटेड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया जा रहा है। इस भूमिका में भारत के कारोबार का नेतृत्व जारी रखते हुए वह पूरे समूह में दूरसंचार की व्यापक जिम्मेदारियां संभालेंगे। गोपाल को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भारती के नामित निदेशक के रूप में एयरटेल अफ्रीका पीएलसी के निदेशक मंडल में नियुक्त किया जाएगा।’

अगले दो महीने के लिए शर्मा को कंपनी के नामित मुख्य कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। दूरसंचार कंपनी ने कहा, ‘नामित मुख्य कार्य अधिकारी के रूप में शाश्वत समूचे एंड-टु-एंड उपभोक्ता कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे। गोपाल विट्टल शाश्वत को पदभार संभालने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और इसके लिए तैयार करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। एयरटेल के पास सुविचारित संगठनात्मक अनुक्रम नियोजन का विशिष्ट रिकॉर्ड रहा है, यह कहते हुए भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस कदम की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘मैं एयरटेल में नेतृत्व के अनुक्रम और बदलाव योजना से बेहद प्रसन्न हूं और एयरटेल के लिए इस नई व्यवस्था को अपनाने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था जहां परिवर्तन और निरंतरता साथ-साथ चलते हैं।

कंपनी ने कहा कि विट्टल के नेतृत्व में एयरटेल के राजस्व की बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है और बाजार पूंजीकरण पांच गुना बढ़कर 100 अरब डॉलर को पार कर गया है।

एयरटेल के निदेशक मंडल में फिलहाल कोई वाइस चेयरमैन नहीं है और विट्टल की इस नई भूमिका को प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्य अधिकारी की पारंपरिक स्थिति से अलग करने के कदम के रूप में देखा जा सकता है जिसे कई कंपनियों ने अपनाया है।

First Published : October 28, 2024 | 9:38 PM IST