विलय-अधिग्रहण के जरिये विस्तार को अपने विस्तार की रणनीति को जारी रखते हुए सोशल मीडिया स्टार्टअप शेयरचैट ने सैफ पार्टनर्स के निवेश वाली कंपनी सर्किल इंटरनेट का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है। इस अधिग्रहण से शेयरचैट को अपने प्लेटफॉर्म पर स्थानीय सामग्री को बेहतर करने में मदद मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में एक गुप्त सौदे के तहत मीम प्लेटफॉर्म मीमर का अधिग्रहण किया था।
ट्िवटर के निवेश वाली कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ ही सर्किल की 15 सदस्यीय टीम शेयरचैट में शामिल हो जाएगी और वह कंपनी के लिए समुदाय आधारित स्थानीय सामग्री तैयार करने में मदद करेगी।
शेयरचैट के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट डेवलपमेंट ऐंड स्ट्रैटेजिक फाइनैंस) मनोहर चरण ने कहा, ‘इस अधिग्रहण से विभिन्न जगहों तक अपनी पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे हमें एक हाइपरलोकल कंटेंट का माहौल तैयार करने मेंं आसानी होगी ताकि अगले एक अरब इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की सामग्री संबंधी जरूरतों को कहीं अधिक प्रभावी तरीके से समझा जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘सर्किल के हाइपरलोकल विस्तार से शेयरचैट के व्यापक उपयोगकर्ता आधार को एक रणनीतिक फायदा मिलेगा। इससे हमें समुदाय आधारित सामग्री के लिए माहौल तैयार करने में परिचालन संबंधी ताकत मिलेगी।’
आईआईटी के पूर्व छात्र शशांक शेखर ने उचित कुमार और गौरव अग्रवाल के साथ मिलकर 2018 में सर्किल की स्थापना करने से पहले शेयरचैट के सामग्री परिचालन का नेतृत्व कर रहे थे। फिलहाल वह शेयरचैट के समग्र सामग्री रणनीति के प्रमुख हैं।
शेखर ने कहा, ‘सर्किल अपने प्रासंगिक एवं हाइपरलोकल सामग्री के जरिये गैर-अंग्रेजी भाषी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए सामग्री उपलब्ध कराते हुए एक अदृश्य पुल के तौर पर उभरी है। हम इसका विस्तार पूरे भारत में करना चाहते हैं और उपयोगकर्ताओं द्वारा सृजित दमदार सामग्री रणनीति के जरिये अन्य रूपों में सामग्री के मॉडल को बदलना चाहते हैं। इसलिए हमें इस सफर में शेयरचैट के अलावा कोई अन्य बेहतर साझेदार नहीं मिल सकता था।’