कंपनियां

SAP Labs ने बेंगलुरु में €19.4 करोड़ के निवेश से शुरू किया दूसरा R&D केंद्र, 15,000 कर्मचारी करेंगे काम

SAP Labs ने बेंगलुरु में 19.4 करोड़ यूरो का निवेश कर 15,000 कर्मचारियों की क्षमता वाला दूसरा परिसर शुरू किया और एआई डेवलपर्स के लिए नई नियुक्तियां तेज कीं।

Published by
अविक दास   
Last Updated- August 05, 2025 | 9:49 PM IST

सैप लैब्स ने बेंगलूरु में अपना दूसरा परिसर शुरू करने के लिए करीब 19.4 करोड़ यूरो का निवेश किया है। जर्मनी की इस सॉफ्टवेयर कंपनी का अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) अनुभाग ऐसे समय में भारत में अपनी मौजूदगी दोगुनी कर रहा है, जब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकी परिदृश्य को बदल रही है।

सैप लैब्स इंडिया की प्रबंध निदेशक सिंधु गंगाधरन ने नए कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित यह दूसरा परिसर शहर के प्रौद्योगिकी केंद्र में मौजूदा परिसर का पूरक है। इसमें 15,000 लोगों की क्षमता है। बेंगलूरु में सैप लैब्स के पहले से ही करीब 14,000 कर्मचारी हैं। नए कर्मियों के जुड़ने से कर्मचारियों की संख्या करीब 29,000 हो जाएगी। कंपनी के हैदराबाद, पुणे और मुंबई में भी कार्यालय हैं।

सैप लैब्स इंडिया जर्मनी के वाल्डोर्फ स्थित मुख्यालय से बाहर सैप का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास केंद्र है। सैप के उत्पाद पोर्टफोलियो में एआई की मुख्य भूमिका होगी क्योंकि कंपनी न केवल ग्राहकों की दक्षता और उत्पादकता में सुधार लाने का प्रयास कर रही है, बल्कि अपने डेवलपरों की उत्पादकता में भी सुधार कर रही है। गंगाधरन ने कहा, ‘हर डेवलपर एआई डेवलपर होगा और डीप डोमेन की विशेषज्ञता हासिल करने के लिए उन्हें प्रतिभा की जरूरत होती है।’

Also Read | जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन बोले- तकनीक के दम पर प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा कंपनी बनने की राह की ओर हम

First Published : August 5, 2025 | 9:49 PM IST