जेपी होटल्स के चार गैर-स्वत्रंत निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है। इन निदेशकों में मनोज गौड़, पी.के. जैन, हरीश कुमार वैद और एस. के. बंसल शामिल हैं।
जेपी होटल्स ने बताया कि उसके निदेशक मंडल में स्वतंत्र और गैर-स्वतंत्र निदेशकों का अनुपात 50-50 फीसदी का है।
