फ्यूचर स्टोरों के लीज खत्म की रिलायंस ने

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:48 PM IST

भारत के खुदरा बाजार में अपना दबदबा कायम करने की कवायद में उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल को उन 950 स्टोर के उप-पट्टे (सब-लीज) समाप्त करने का नोटिस भेजा है, जिन्हें उसने पहले अपने अधिकार में लिया था।
किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह की कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसे 835 फ्यूचर रिटेल स्टोर और 112 फ्यूचर लाइफस्टाइल स्टोर के पट्टे खत्म करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। पिछले महीने रिलायंस रिटेल ने ऐसे स्टोरों का कब्जा ले लिया था जिनका किराया फ्यूचर समूह नहीं चुका पा रहा था। फिर ये स्टोर फ्यूचर समूह को परिचालन के लिए किराए पर दिए गए। फ्यूचर रिटेल ने कहा कि रिलायंस की कंपनियों की ओर से कुछ संपत्तियों के उप-पट्टे समाप्त करने के नोटिस मिले हैं जिनमें 342 बड़े स्टोर (बिग बाजार, फैशन बाजार), 493 छोटे स्टोर (ईजी डे और हैरिटेज स्टोर) शामिल हैं। फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस ने कहा कि उसे 34 सेंट्रल स्टोर और 78 ब्रांड फैक्टरी स्टोर के पट्टे समाप्ति के लिए नोटिस मिले हैं।
कंपनी ने कहा, कंपनी के उसके खुदरा राजस्व परिचालन में लगभग 55 से 65 प्रतिशत योगदान इन स्टोर का रहता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए अगस्त, 2020 में 24,713 करोड़ रुपये के सौदे की सहमति दी थी, लेकिन फ्यूचर समूह के साझेदार एमेजॉन ने कुछ अनुबंधों के उल्लंघन का हवाला देकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसके कारण यह सौदा पूरा नहीं हो पाया है।

फ्यूचर कंज्यूमर ने फॉन्टेरा के साथ उपक्रम समाप्त किया
किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह की इकाई फ्यूचर कंज्यूमर ने गुरुवार को कहा कि उसने न्यूजीलैंड की डेरी कंपनी फॉन्टेरा के साथ संयुक्त उपक्रम समाप्त करने का निर्णय लिया है।
फ्यूचर कंज्यूमर ने नियामक को भेजी जानकारी में कहा कि आज हुई कंपनी की बोर्ड बैठक में फॉन्टेरा (यूरोप) को-ऑपरेटिव के साथ संयुक्त उपक्रम समझौता समाप्त करने की मंजूरी दी गई। बोर्ड ने संयुक्त उपक्रम कंपनी फॉन्टेरा फ्यूचर डेरी का व्यावसायिक परिचालन बंद करने को भी मंजूरी दे दी है और इसके लिए जरूरी मंजूरियों और सहमति की जरूरत होगी। कंपनियों ने 8 अगस्त, 2018 को संयुक्त उपक्रम समझौता किया था। फ्यूचर कंज्यूमर के बयान में कहा गया, ‘संयुक्त उद्यम कंपनी के परिचालन एवं प्रदर्शन पर कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए यह उपक्रम समझौता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।’ संयुक्त उपक्रम समझौते को समाप्त किए जाने के आधार पर उसे परिचालन बंद करने की प्रक्रिया से गुजरना होगा और जरूरी मंजूरियां हासिल करनी होंगी।

First Published : March 10, 2022 | 11:17 PM IST