facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

रिलायंस बीपीओ के तीन नए केंद्र जल्द

Last Updated- December 07, 2022 | 12:05 AM IST

बिजनेस प्रौसेस आउटसोर्सिंग(बीपीओ) के क्षेत्र की महारथी कंपनी रिलायंस बीपीओ अगले महीने से कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई में भी कंपनी के केंद्र खोलने वाली है।


अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की यह कंपनी विस्तार की योजना के तहत यह कदम उठा रही है। इसमें से प्रत्येक केंद्र में लगभग 1,500 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।

रिलायंस बीपीओ प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी रजनीश विरमानी ने कहा, ‘इन केंद्रों के लिए हम फ्रैंचाइजी मॉडल अपनाएंगे। इससे हमें खासा फायदा होगा। कंपनी को केंद्र खोलने में बेहद कम वक्त लगेगा।’ इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए कंपनी तिरुपति में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर चुकी है। यहां स्थापित होने वाले केंद्र में कर्मचारियों की संख्या 1,400 होने का अनुमान है।

रिलायंस बीपीओ फिलहाल अनिल धीरू भाई अंबानी समूह की कैप्टिव कंपनी है यानी यह समूह के ही काम आती है। कंपनी फिलहाल समूह की तमाम कंपनियों को कारोबार के लिए सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी में अभी लगभग 8,500 कर्मचारी हैं। इसकी सबसे बड़ी ग्राहक कंपनी रिलायंस इन्फोकॉम है।

कंपनी लगभग 80 फीसद कारोबार वॉयस आधारित सेवाओं के जरिये मुहैया कराती है। बाकी 20 फीसद काम नॉन वॉयस आधारित है। कंपनी रिलायंस एनर्जी को भी महत्वपूर्ण सेवा मुहैया कराती है। इसके वॉयस आधारित कारोबार का संचालन रिलायंस इन्फोस्टीम्स के जरिये किया जाता है।

आने वाले दिनों में कंपनी की बीपीओ इकाई को समूह से अलग कर एक नई कंपनी के रूप में पेश कर सकती है। हीरो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कई बड़ी कंपनियां तथा आदित्य बिड़ला और हिंदुजा समूह भी ऐसा कर चुके हैं।

First Published - May 19, 2008 | 4:44 AM IST

संबंधित पोस्ट