रैपिडो 100 महिला कैप्टन नियुक्त करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:58 AM IST

भारत के सबसे बड़े बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने कर्नाटक में राज्य परिवहन प्राधिकरण के पास बाइक टैक्सी सेवा का आवेदन सौंपा है। कंपनी ने वर्ष 2022 के अंत तक बेंगलूरु में 100 महिला कैप्टन नियुक्त करने की भी योजना बनाई है। परिवारों पर महामारी के प्रभाव, लॉकडाउन सख्ती घटने और बाइक टैक्सी की मांग बढऩे से कंपनी ने बेंगलूरु के लिए तेज वृद्घि की रणनीति अपनाई है और वह शहर में ज्यादा विश्वसनीय नौकरियां पैदा करने के लिए प्रतिबद्घ है।
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा, ‘कंपनी के तौर पर हम समावेशी विकास के सिद्घांत में भरोसा रखते हैं। हमारे महिला कैप्टन ने रैपिडो के साथ जुड़कर वित्तीय स्वायत्तता हासिल की है और हम बेंगलूरु में महिलाओं के लिए आय के इस अवसर को बढ़ाना चाहेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘बेंगलूरु हमारे परिचालन के लिए कानूनी ढांचे में मौजूदा बदलाव के साथ इस्तेमाल के संदर्भ में हमारे मुख्य शहरों में से एक है। हम स्थानीय प्रतिभाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए ज्यादा संख्या में महिला कैप्टन को शामिल करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि रैपिडो के साथ जुडऩे का सबसे बड़ा फायदा उसका स्वायत्त कार्य समय है और उसने हाल में हेल्पफॉरहीरोज प्रोग्राम की भी घोषणा की है।

First Published : July 6, 2021 | 11:31 PM IST