गिरवी शेयर राजू ने बिकवाए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:07 PM IST

डीएसपी मेरिल लिंच और आईएलएफएस की ओर से सत्यम के प्रवर्तक रामलिंग राजू के गिरवी रखे शेयरों को मार्जिन मनी की वजह से बेचने के बयान के बावजूद सरकार के एक अधिकारी ने कहा इन शेयरों की बिक्री राजू के सलाह से की गई थी।


सूत्रों के मुताबिक, मायटास इन्फ्रा सौदा रद्द होने के बाद 17 दिसंबर को जब सत्यम के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट आ रही थी, तब राजू ने कर्जदाताओं से कहा था कि वे गिरवी रखे शेयरों को बेच दें।

अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आगे मार्जिन मनी और घट सकती है। सूत्रों का कहना है कि चार कंपनियों ने 5.2 करोड़ शेयरों के एवज में राजू को करीब 600 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। जिस समय कर्ज दिया गया था, उस समय इन शेयरों की कीमत 1250 करोड़ रुपये थी।

कर्ज देने वालीचार कंपनियों में डीएसपी मेरिल लिंच, आईएलएफएस फाइनैंस, डायचे बैंक और एक निजी क्षेत्र के बैंक शामिल हैं। आईएलएफएस को ट्रस्टी बनाया गया था। इन कंपनियों ने 5 जनवरी को कंपनी के शेयरों की कीमत 172 रुपये थी, तब काफी संख्या में शेयर बेचे गए थे।

First Published : January 15, 2009 | 11:25 PM IST