जिंदल स्टील ऐंड पावर ने गुरुवार को कहा कि नवीन जिंदल व उनके परिवार के स्वामित्व वाली प्रवर्तक समूह की कंपनियों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शेयरों के बदले लिया गया पूरा कर्ज चुका दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, नवीन जिंदल समूह की प्रवर्तक समूह कंपनियां ओपीजे ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, ओपलिना सस्टेनेबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और गगन इन्फ्राएनर्जी लिमिटेड ने शेयरों के बदले लिया गया पूरा बकाया चुका दिया है।
इस पुनर्भुगान के जरिये नवीन जिंदल समूह के शेयरों के बदले अब कोई कर्ज नहीं रह गया है। अक्टूबर 2018 के दौरान शेयरों के बदले सर्वोच्च लोन करीब 1,140 करोड़ रुपये था। कंपनी के सूत्रों ने कहा कि हालिया भुगतान 136 करोड़ रुपये का हुआ।
बयान में कहा गया है कि कर्ज का पुनर्भुगतान समूह की डीलिवरेजिंग रणनीति का हिस्सा है।
पिछले कुछ वर्षो में जेएसपीएल का कुल कर्ज घटा है। वित्त वर्ष 2019 में जेएसपीएल पर शुद्ध कर्ज 39,137 करोड़ रुपये था और वित्त वर्ष 23 के नौ महीने में 7,090 करोड़ रुपये रह गया है। यह जानकारी वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के नतीजे से मिली।
कंपनी भले ही कर्ज घटा रही हो लेकिन उशकी बढ़त की योजना पटरी पर है। जेएसपीएल ने वित्त वर्ष 2026-27 तक विस्तार पर 24,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का खाका खींचा है।