प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 40.7 करोड़ डॉलर का मुनाफा दर्ज किया है। ऑनलाइन खरीदने वाले लोगों की बढ़ती संख्या से कंपनी के मुनाफे को बल मिला।
तीसरी तिमाही के दौरान एमेजॉन की शुद्ध बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 96.1 अरब डॉलर हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही यह आंकड़ा 70 अरब डॉलर रहा था। वैश्विक महामारी के बावजूद एमेजॉन की शुद्ध आय तीसरी तिमाही में बढ़कर 6.3 अरब डॉलर हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.1 अरब डॉलर रही थी।
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी भारत सहित उन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश जारी रखेगी जहां बिक्री में तेजी दिख रही है। कंपनी के वरिष्ठï उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन टी ओल्सावस्की ने कहा कि कंपनी की मात्रात्मक बिक्री बढ़ रही है और यह मुख्य तौर पर जापान एवं यूरोपीय देशों में दिख रही है।
ओल्सावस्की ने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय (बाजारों) में आपको लाभप्रदता दिख रही है। हम अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम मोर्चों पर अमेरिका के मुकाबले अधिक निवेश कर रहे हैं जिनमें प्राइम के फायदे, उपकरणों और अंतरराष्ट्रीय विस्तार आदि शामिल हैं। वैश्विक महामारी के बाद भी हम इसे जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
ओस्लावस्की ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निश्चित तौर पर भारत भी शामिल है जहां हमारा प्राइम डे काफी दमदार रहा और दीवाली की अच्छी शुरुआत हुई है।’ उन्होंने यह भी कहा कि खासकर ब्रिटेन और जर्मनी जैसे बाजारों में मात्रात्मक बिक्री में तेजी के कारण लाभप्रदता समय से पहले दिख रही है।
एमेजॉन ने इस महीने देश में अपने प्रमुख त्योहारी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के दौरान विक्रेताओं और ब्रांड साझेदारों की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी दर्ज की। करीब एक महीने तक चलने वाला यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर की आधी रात को प्राइम सदस्यों के लिए शुरू हुआ था जबकि अन्य सभी ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से उसकी शुरुआत हुई। कंपनी ने कहा कि एमेजॉन पर पहली बार खरीदारी करने वाले नए ग्राहकों की सबसे बड़ी तादाद दिखी। महज 48 घंटों में भारत के 98.4 फीसदी पिनकोड से ऑर्डर प्राप्त हुए। एमेजॉन इंडिया के इतिहास में यह मूल्य एवं मात्रा दोनोंं लिहाज से 48 घंटों की सबसे बड़ी बिक्री रही। लगभग91 फीसदी नए ग्राहक छोटे शहरों से आए।
सेबी से सलाह लेगा बीएसई
फ्यूचर रिटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच करीब 3.4 अरब डॉलर के लेनदेन पर एमेजॉन द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से सलाह लेने का निर्णय लिया है। स्टॉक एक्सचेंज सूत्रों ने यह जानकारी दी। एमेजॉन ने 25 अक्टूबर को इस मामले में सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत से स्थगतनादेश हासिल किया था। एजेंसियां
एडटेक और गेमिंग कंपनियों के विज्ञापनों में शानदार इजाफा
वर्ष 2020 में एडटेक और गेमिंग कंपनियों का विज्ञापन कारोबार (सेकेंड में) तीन गुना और दो गुना से ज्यादा बढ़ा। जहां टेलीविजन प्रमुख माध्यम था, वहीं इन ब्रांडों ने मौजूदा उपयोगकर्ताओं के संबंध मजबूत बनाने के साथ साथ नए उपयोगकर्ता जोडऩे पर भी ज्यादा जोर दिया। फ्री कमर्शियल टाइम (एफसीटी) के जरिये विज्ञापन के अलावा, डिजिटल केंद्रित ब्रांडों ने प्रायोजकों के जरिये टीवी पर खर्च बढ़ाया है। आईपीएल और बिग बॉस के मौजूदा सीजन इसके शानदार उदाहरण हैं। उदाहरण के लिए, एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग) इन दोनों कार्यक्रमों के लिए प्रायोजक है।
बार्क डेटा के अनुसार, इकॉम-एजुकेशन ने 21 मार्च से 16 अक्टूबर 2020 तक 3,225 घंटे के विज्ञापन हासिल किए, जबकि 16 मार्च से 11 अक्टूबर 2019 के बीच यह संख्या 784 घंटे थी, जो 311 प्रतिशत की वृद्घि है। समान अवधि के लिए, इकॉम-गेमिंग कंपनियों का विज्ञापन कारोबार 536 घंटे से 217 प्रतिशत तक बढ़कर 1,701 घंटे पर पहुंच गया।
कोविड के दौरान एडटेक कंपनियों का विज्ञापन कारोबार 38 प्रतिशत तक बढ़ा, जबकि ईकॉम-गेमिंग कंपनियों के विज्ञापन राजस्व में कोविड-पूर्व अवधि के मुकाबले 98 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएस