एलआईसी निर्गम का मूल्य दायरा तय!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:32 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने 21,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सूत्रों ने बताया कि एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी। इसी तरह खुदरा निवेशकों तथा कर्मचारियों को निर्गम में निवेश पर 40 रुपये की छूट दी जा सकती है। आईपीओ 4 मई को खुलने और 9 मई को बंद होने की उम्मीद है। बोलियां 15 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेंगी। एंकर निवेशक 2 मई को कंपनी के शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।
इस निर्गम के जरिये सरकार कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी या 22.13 करोड़ शेयर बेचेगी। सूत्रों ने बताया कि एलआईसी ने 2.21 करोड़ शेयर के निर्गम का 10 फीसदी हिस्सा अपने पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रखा है। एलआईसी के कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर रखे जाएंगे। पॉलिसीधारकों और शेयरधारकों के लिए आरक्षित शेयरों के बाद शेष में से 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को आवंटित किए जाएंगे। 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों को आरक्षित किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि क्यूआईबी का 60 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।

First Published : April 27, 2022 | 1:11 AM IST