कंपनियां

Adani Group की सीमेंट कंपनियों का मर्जर करने की तैयारी

अदाणी सीमेंट के अ​​धिकारियों ने जेफरीज को बताया कि वह अपनी सभी सीमेंट कंपनियों के विलय की योजना बना रही है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- June 23, 2024 | 9:09 PM IST

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने मध्याव​धि में अपनी सभी सीमेंट कंपनियों को एक में विलय करने की योजना बनाई है और वह उपयुक्त ढांचे की पहचान के लिए काम कर रहा है। कंपनी ने ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के साथ बातचीत में यह जानकारी दी है।

ब्रोकरेज फर्म ने अहमदाबाद में 19 जून को निवेशक सम्मेलन के लिए अदाणी समूह की कंपनियों की मेजबानी की थी। उसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘कंपनी ने अपनी सभी सीमेंट कंपनियों को मध्याव​धि में एक के तहत समेकित करने की योजना बनाई है। विलय की लागत कोई समस्या नहीं है, लेकिन कंपनी अल्पसंख्यक और अन्य हितधारकों के हित में मजबूत ढांचे की पहचान करने पर काम कर रही है।’

एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज ऐसी दो सहायक सीमेंट इकाइयां हैं, जिनमें अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी जबकि कई अन्य की अल्पांश भागीदारी है। ये दोनों इकाइयां एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हैं।

जेफरीज की विलय संबं​धित रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया के संबंध में शनिवार को अदाणी सीमेंट (Adani Cement) को भेजे गए ईमेल संदेश का जवाब नहीं मिला है।

सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) की 60.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं एसीसी में अंबुजा की 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो उसने 2013 में पूर्व प्रवर्तकों हो​​ल्सिम समूह द्वारा किए गए पुनर्गठन के बाद से अपने पास बनाए रखी है। शेयरधारिता के आंकड़े इस साल मार्च तक के हैं।

First Published : June 23, 2024 | 9:09 PM IST