कंपनियां

PhonePe: छंटनी के दौर में 40 करोड़ डॉलर तक जुटाने की कवायद में जुटी फोनपे

भुगतान फर्म को भारतीय फिनटेक क्षेत्र में गूगल पे, पेटीएम और एमेजॉन पे के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मिलेगी मदद

Published by
पीरज़ादा अबरार
Last Updated- March 12, 2023 | 10:28 PM IST

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फिनटेक फर्म फोनपे 12 अरब डॉलर के प्री-फंडिंग मूल्यांकन पर जनरल अटलांटिक सहित नए और मौजूदा निवेशकों से 30 से 40 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। सूत्रों का कहना है कि यह नया निवेश कुछ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।

इसने हाल ही में रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और टीवीएस कैपिटल से प्राथमिक पूंजी में 10 करोड़ डॉलर और जनरल अटलांटिक के नेतृत्व में रकम जुटाने के एक दौर में 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

यह निवेश ऐसे समय में किया जा रहा है, जब स्टार्टअपों को रकम जुटाने की कवायद में नरमी और विस्तृत अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि बातचीत चल रही है और सौदे की घोषणा कुछ सप्ताह में की जा सकती है।

फोनपे ने रकम जुटाने की अपनी नवीनतम कवायद शुरू कर दी है और भारत में अपने स्थानांतरण के बाद पूंजी में एक अरब डॉलर तक के इजाफे की उम्मीद है। इस साल रकम जुटाने के दो हिस्सों के यह पहले ही 45 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है। फर्म को उम्मीद है कि आने वाले समय में अग्रणी वैश्विक और प्रमुख धनाढ्य भारतीय निवेशकों की ओर से और अधिक निवेश किया जाएगा।

First Published : March 12, 2023 | 8:40 PM IST