कंपनियां

Paytm का GMV जून तिमाही में 37 फीसदी बढ़कर 4.05 लाख करोड़ रुपये हुआ

GMV से आशय पेटीएम के मंच के जरिये दुकानदारों को अदा किए जाने वाले कुल भुगतान से है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 05, 2023 | 11:18 AM IST

पेटीएम (Paytm) ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सकल व्यापारिक मूल्य (GMV) में अप्रैल-जून की तिमाही में 37 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 4.05 लाख करोड़ रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

GMV से आशय पेटीएम के मंच के जरिये दुकानदारों को अदा किए जाने वाले कुल भुगतान से है। इससे पिछले साल की जून तिमाही में पेटीएम का GMV 2.96 लाख करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘जून तिमाही में GMV 4.05 लाख करोड़ रुपये (49.3 अरब डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 37 फीसदी की वृद्धि है।’

तिमाही के दौरान पेटीएम का ऋण वितरण ढाई गुना होकर 14,845 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,554 करोड़ रुपये था। इस दौरान पेटीएम द्वारा दिए गए ऋणों की संख्या 51 फीसदी बढ़कर 85 लाख से 1.28 करोड़ हो गई।

First Published : July 5, 2023 | 11:18 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)