facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

यात्रा प्रौद्योगिकी फर्म एमाड्यूस के साथ Paytm ने की साझेदारी

पेटीएम और एमाड्यूस की साझेदारी से भारतीय यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा

Last Updated- November 15, 2023 | 11:02 PM IST
Paytm

फिनटेक क्षेत्र की दिग्गज पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने आज यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी एमाड्यूस के साथ साझेदारी की घोषणा की।

एमाड्यूस के यात्रा प्लेटफॉर्म को एकीकृत करने और अगले तीन वर्षों के लिए खोज, बुकिंग तथा भुगतान सहित उपयोगकर्ता के यात्रा अनुभव को बेहतरीन करने के लिए यह साझेदारी की जा रही है।

कंपनी ने कहा कि एमाड्यूस की आधुनिक स्वचालन और नई वितरण क्षमता पेटीएम को सटीक परिणाम देने में सक्षम करेगी। कंपनी ने कहा कि पेटीएम अपने उपयोगकर्ताओं को एमाड्यूस द्वारा संचालित विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए हाइपर-पर्सनलाइज्ड पेशकश और गतिशील मूल्य निर्धारण प्रदान करेगी।

पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं के पास एमाड्यूस के एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के साथ कई वैश्विक उड़ान विकल्पों तक पहुंच होगी। इस एपीआई से उपयोगकर्ताओं को पेटीएम ऐप पर उड़ान सौदे खोजने और उन्हें वैश्विक गंतव्यों के लिए बुक करने की अनुमति मिलेगी।

यह उपयोगकर्ताओं को वैश्विक वितरण प्रणाली (जीडीएस), कम लागत वाली विमान सेवा (एलसीसी), होटल आदि जैसी यात्रा सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा। एमाड्यूस की व्यवस्था से पेटीएम को भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनियों के साथ साझेदारी में एकीकृत पीएनआर समाधान प्रदान करने में मदद मिलेगी।

पेटीएम ट्रैवल के मुख्य कारोबार अधिकारी विकास जालान ने कहा कि पेटीएम और एमाड्यूस के बीच यह तालमेल ग्राहक अनुभव को और उन्नत करने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर दक्षता और व्यापक स्तर पर उपयोगकर्ताओं के लिए यात्रा संचालन को स्वचालित करेगा।

First Published - November 15, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट