पलोन मिस्त्री पद पर बने रहेंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:17 PM IST

स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर (एसऐंडडब्ल्यू सोलर) के शेयरधारकों ने प्रॉक्सी सलाहकार फर्म की सलाह के विपरीत पलोनजी मिस्त्री को फिर से नियुक्त करने एवं अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को आज इस संबंध में जानकारी दी। प्रॉक्सी सलाहकार फर्म ने शेयरधारकों को कंपनी के कई प्रस्तावों के खिलाफ मतदान करने की सलाह दी थी।
कंपनी ने 30 सितंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित की थी। बैठक के दौरान शेयरधारकों की मंजूरी के लिए कई प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें मिस्त्री को फिर से नियुक्त करने का प्रस्ताव भी शामिल था। इसके अलावा कुछ प्रस्ताव संबंधित पक्ष के लेनदेन से जुड़े थे।
कंपनी की वार्षिक आम बैठक से करीब एक सप्ताह पहले प्रॉक्सी सलाहकार फर्म इनगवर्न ने शेयरधारकों को सात प्रस्तावों के खिलाफ मतदान करने की सिफारिश की थी। सलाहकार फर्म ने कंपनी के निदेशक के रूप में पलोन मिस्त्री की दोबारा नियुक्ति, चार्टर्ड अकाउंटेंट केकी एलाविया की स्वतंत्र निदेशक के तौर पर दोबारा नियुक्ति, वार्षिक खातों को अपनाने और संबंधित पक्ष के लेनदेन से जुड़े एक प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने की सलाह दी थी।
कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल में बतौर निदेशक मिस्त्री को फिर से नियुक्त करने के पक्ष में 98.35 फीसदी मतदान हुआ।
निदेशक पद पर मिस्त्री को फिर से नियुक्त किए जाने के मुद्दे पर सलाहकार फर्म ने शेयरधारकों को प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने की सिफारिश करते हुए कहा था, ‘मिस्त्री को अपना हित साधने वाले संबंधित पक्ष के निदेशक के तौर पर देखिए जो प्रवर्तक शेयरधारकों द्वारा लिए गए ऋण का पुनर्भुगतान न होने के लिए जिम्मेदार हैं।’
इनगवर्न ने कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर केकी एलाविया को फिर से नियुक्त करने पर भी चिंता जताई थी। एसऐंडडब्ल्यू सोलर ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है कि उनको दोबारा नियुक्त करने के पक्ष में 97.73 फीसदी मतदान हुआ।
कंपनी के वार्षिक खातों को अपनाने के लिए शुक्रवार के बयान से पता चलता है कि 98.08 फीसदी मतदान इस प्रस्ताव के पक्ष में हुआ। इसके अलावा संबंधित पक्ष के लेनदेन संबंधी प्रस्ताव को भी 77.26 फीसदी मतदान के साथ मंजूरी दी गई।
कंपनी ने 26 सितंबर स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि उसने प्रॉक्सी सलाहकार फर्म की चिंताओं का खंडन करते हुए अपनी बात रखी थी। अपने वार्षिक खातों के बारे में एसऐंडडब्ल्यू ने कहा कि उसने दो स्वतंत्र वकीलों से इस मुद्दे पर राय ली है कि इससे अनुपालन संबंधी किसी भी कानून अथवा दिशानिर्देश का उल्लंघन नहीं होता है।
कंपनी ने कहा, ‘कंपनी ने वार्षिक वित्तीय परिणाम जारी करने के साथ-साथ ऑडिट पात्रता (संशोधित राय के साथ ऑडिट रिपोर्ट के लिए) के प्रभाव पर एक बयान भी दर्ज किया था जिसमें उसने ऑडिट पात्रता पर शून्य प्रभाव का अपना अनुमान जाहिर किया है।’
कंपनी ने शेयरधारकों को प्रस्ताव पर मंजूरी देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘इसमें वित्तीय विवरण पूरी तरह सटीक हैं और ये सही एवं निष्पक्ष दृष्टिकोण देता है क्योंकि प्रबंधन के विचार में इस संशोधित राय का खाते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जिसके लिए वकीलों से भी राय ली गई है।’

First Published : October 2, 2020 | 11:13 PM IST