कंपनियां

होटल कारोबारियों के लिए OYO ने शुरू किया एक्सलरेटर प्रोग्राम, मिलेगी कई तरह की सुविधाएं

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- March 16, 2023 | 11:14 PM IST

हॉस्पिटैलिटी दिग्गज ओयो (OYO) ने गुरुवार को होटल कारोबारियों के लिए एक नई पेशकश की घोषणा की। OYO के एक्सलरेटर प्रोग्राम के तहत पांच साल से परिचालन कर रहे होटल कारोबारियों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

शुरू में इस पेशकश में 30 होटल कारोबारियों को शामिल किया जाएगा और उन्हें टेक्नोलॉजी, रिलेशन​​शिप मैनेजर, वित्तीय सहायता और 15,000 से ज्यादा कॉरपोरेट अकाउंट और भारत में 10,000 ट्रैवल एजेंटों के OYO नेटवर्क तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी।

OYO के मुख्य व्यावसायिक अ​धिकारी अनुज तेजपाल ने कहा, ‘हम ऐसे कई होटल कारोबारियों के संपर्क में रहते हैं जो तेज वृद्धि चाहते हैं और उनकी व्यावसायिक दक्षता उनके लिए उपलब्ध पूंजी और संसाधनों से कहीं ज्यादा है। OYO ने पिछले समय में उनके विकास में मदद करने की को​शिश की थी। हालांकि हमने महसूस किया है कि यदि हम इस पहल पर खास ध्यान दें और नियोजित तरीके से आगे बढ़ें तो ऐसे ज्यादा संख्या में होटल कारोबारियों को प्रोत्साहित करने में सक्षम होंगे।’

एक्सलरेटर प्रोग्राम को परीक्षण के तौर पर हैदराबाद में दो, कोलकाता और दिल्ली में एक-एक होटल कारोबारी के साथ शुरू किया गया है, जो इन तीन शहरों में 50 से ज्यादा होटल चलाते हैं।

First Published : March 16, 2023 | 10:23 PM IST