facebookmetapixel
मिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्सभारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तार

ओरियोस वेंचर पार्टनर्स का निवेश फंड बंद

Last Updated- December 12, 2022 | 3:21 AM IST

प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल फर्म ओरियोस वेंचर पार्टनर्स ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो स्टार्टअप में मुख्य तौर पर बाद के निवेश के लिए अपने 3 करेाड़ डॉलर के सिलेक्ट फंड 1 के अंतिम समापन की घोषणा की है। इसके तहत अपने क्षेत्र में विजेता साबित होने वाले स्टार्टअप में फॉलो-ऑन निवेश किया गया है।
सिलेक्ट फंड 1 के तहत प्रति कंपनी 40 से 80 लाख डॉलर का निवेश किया गया है। यह फंड पांच कंपनियों पर दांव पहले ही लगा चुकी है जिनमें फार्मईजी, गोमैकेनिक, कंट्री डिलाइट, मोबिक्विक और नजारा शामिल हैं। जबकि इस साल के अंत तक दो अन्य निवेश होने की संभावना है। ओरियोस वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर रेहान यार खान ने कहा, ‘हमने एक सिलेक्ट फंड की स्थापना की थी क्योंकि हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों से पंूजी के लिए जबरदस्त मांग थी और वेंचर कैपिटल अपने पोर्टफोलियो में विविधता को बरकरार रखने के लिए किसी एक स्टार्टअप में अपने प्रमुख फंड का 10 से 15 फीसदी से अधिक का निवेश नहीं कर सकता है।’
फिलहाल अपने दूसरे प्रमुख फंड से निवेश करते हुए शुरुआती चरण के वेंचर कैपिटल फर्म इस साल के अंत तक तीसरा फंड जुटाने की भी योजना बना रही है जो दूसरे फंड से काफी बड़ा होगा। खान के अनुसार, इस फंड के जरिये तीन साल की अवधि में 22 से 25 स्टार्टअप में निवेश करने की योजना है।
ओरियोस वेंचर पार्टनर्स को 2014 में लॉन्च किया गया था और उसके पोटफोलियो में कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इनमें फार्मईजी, गोमैकेनिक, कंट्री डिलाइट, बीटो, मोबिक्विक आदि शामिल हैं।

First Published - June 24, 2021 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट