प्रौद्योगिकी वेंचर कैपिटल फर्म ओरियोस वेंचर पार्टनर्स ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो स्टार्टअप में मुख्य तौर पर बाद के निवेश के लिए अपने 3 करेाड़ डॉलर के सिलेक्ट फंड 1 के अंतिम समापन की घोषणा की है। इसके तहत अपने क्षेत्र में विजेता साबित होने वाले स्टार्टअप में फॉलो-ऑन निवेश किया गया है।
सिलेक्ट फंड 1 के तहत प्रति कंपनी 40 से 80 लाख डॉलर का निवेश किया गया है। यह फंड पांच कंपनियों पर दांव पहले ही लगा चुकी है जिनमें फार्मईजी, गोमैकेनिक, कंट्री डिलाइट, मोबिक्विक और नजारा शामिल हैं। जबकि इस साल के अंत तक दो अन्य निवेश होने की संभावना है। ओरियोस वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर रेहान यार खान ने कहा, ‘हमने एक सिलेक्ट फंड की स्थापना की थी क्योंकि हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों से पंूजी के लिए जबरदस्त मांग थी और वेंचर कैपिटल अपने पोर्टफोलियो में विविधता को बरकरार रखने के लिए किसी एक स्टार्टअप में अपने प्रमुख फंड का 10 से 15 फीसदी से अधिक का निवेश नहीं कर सकता है।’
फिलहाल अपने दूसरे प्रमुख फंड से निवेश करते हुए शुरुआती चरण के वेंचर कैपिटल फर्म इस साल के अंत तक तीसरा फंड जुटाने की भी योजना बना रही है जो दूसरे फंड से काफी बड़ा होगा। खान के अनुसार, इस फंड के जरिये तीन साल की अवधि में 22 से 25 स्टार्टअप में निवेश करने की योजना है।
ओरियोस वेंचर पार्टनर्स को 2014 में लॉन्च किया गया था और उसके पोटफोलियो में कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इनमें फार्मईजी, गोमैकेनिक, कंट्री डिलाइट, बीटो, मोबिक्विक आदि शामिल हैं।