एनटीपीसी और कोल इंडिया ने दर्ज की वृद्धि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:23 PM IST

भारत की सरकारी खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड और देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में क्रमश: कोयला खनन और बिजली उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है।
जुलाई सितंबर 2020 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कोल इंडिया ने उत्पादन और उठान दोनों में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पहली तिमाही में कोल इंडिया के उत्पादन में 0.1 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
सीआईएल के अधिकारियों ने कहा कि सितंबर महीने में उत्पादन में 31.6 प्रतिशत और उठान में 31.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। एक अधिकारी ने कहा कि बिजली और गैर बिजली क्षेत्र को आपूर्ति और रेक लोडिंग में भी उच्च वृद्धि दर्ज की गई है।  
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने वृद्धि हासिल करना शुरू कर दिया है, जो महामारी के कारण सुस्त थी। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले महीनों में खोई हुई जमीन हासिल कर लेंगे।’
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिजली उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पहली तिमाही के दौरान एनटीपीसी का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत कम हुआ था, जो देशव्यापी बंदी और बिजली खरीदारों के कारोबार बंद रखने की वजह से हुआ।
एनटीपीसी ने एक बयान में कहा है कि अप्रैल से सितंबर 2020 में पहली छमाही में बिजली का उत्पादन 145.87 बीयू रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 0.4 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published : October 1, 2020 | 11:34 PM IST