कई वर्षों तक कमजोर प्रदर्शन करने के बाद लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का शेयर अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहा है। एनएमडीसी का शेयर अक्टूबर 2019 की शुरुआत के बाद से 55 प्रतिशत तक चढ़ा है, जबकि इस अवधि के दौरान सेंसेक्स में 24 प्रतिशत की तेजी आई है। अपनी ताजा तेजी के बाद, यह शेयर अपने एक साल पहले के स्तर के नजदीक है जबकि पिछले 12 महीने में सेंसेक्स में 16 प्रतिशत तक की तेजी आई है।
हालांकि यह बदलाव सिर्फ दीर्घावधि निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो पिछले दशक में इस शेयर में भारी नुकसान देख चुके हैं। लौह अयस्क खनन कंपनी का शेयर 2010 के शुरू में दर्ज की गई सर्वाधिक ऊंचाई से अभी भी करीब 70 प्रतिशत नीचे है। स्पष्ट है, इस शेयर को अभी भी काफी सुधार दर्ज करना है।
एनएमडीसी में ताजा तेजी को अयस्क कीमतों में हुई वैश्विक वृद्घि से मदद मिली है। महामारी की अवधि के बाद अंतरराष्ट्रीय लौह अयस्क कीमतों में भारी तेजी आई है। चाइना 62 फी लौह अयस्क कीमतें पिछले साल कई से करीब दोगुनी हो गई हैं। यह बेंचमार्क ग्रेड अयस्क अब हाजिर बाजार में 168 डॉलर प्रति टन की सर्वाधिक ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है, जो इस साल मई के अंत में दर्ज 83 डॉलर प्रति टन के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।
विश्लेषकों का मानना है कि लौह अयस्क में तेजी कुछ और समय तक बरकरार रहने की संभावना है, क्योंकि चीन में उम्मीद से बेहतर आर्थिक वृद्घि दिखी है और ब्राजील के वैले से अयस्क की खेपें अनुमान से कम दज की गई हैं। वैले दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है। इससे ऐसे समय में मांग-आपूर्ति संतुलन सख्त हो गया है जब वैश्विक इस्पात उत्पादन बढ़ रहा है।
इसका असर एनएमडीसी के लिए राजस्व और मुनाफा वृद्घि के तौर पर दिखेगा। अयस्क उत्पादन की ऊंची निर्धारित लागत को देखते हुए अयस्क कीमतें एनएमडीसी मार्जिन और मुनाफे पर बड़ा असर डालती हैं।
इस सप्ताह के शुरू में एनएमडीसी ने लंप-अयस्क की कीमत बढ़ाकर 5700 रुपये प्रति क्विंटल की है। यह जनवरी 2020 के शुरू में 2800 रुपये प्रति टन की उसकी सांकेतिक अयस्क कीमत के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है। कीमत वृद्घि से वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही और उसके बाद की अवधि में कंपनी का परिचालन मार्जिन और लाभ सुधरेगा।
विश्लेषकों का यह भी मानना है कि कंपनी को ताजा नीलामी के तहत नई खदानें मिलने के बाद उत्पादन में सुधार का भी फायदा मिलेगा।
इस तरह से यह शेयर निवेशकों के लिए अच्छा अवसर बन गया है, क्योंकि यह 13 गुना के आय मल्टीपल के मुकाबले आकर्षक कीमत पर कारोबार कर रहा है और उसने करीब 4 प्रतिशत का शानदार प्रतिफल दिया है।