facebookmetapixel
US टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांग

SUV और MPV सेगमेंट में Nissan का बड़ा दांव, लॉन्च करेगी 2 नई गाड़ी; हर साल 1 लाख गाड़ियां बेचने का टारगेट

कंपनी का फोकस भारतीय बाजार के लिए नए और आकर्षक प्रोडक्ट्स तैयार करने पर है, जिसमें SUV सेगमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

Last Updated- April 13, 2025 | 8:40 PM IST
Nissan
फोटो क्रेडिट: Commons

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने रविवार को ऐलान किया कि वह भारत में 2025-26 वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में एक सात-सीटर मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) और 2026-27 वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के अंत में एक पांच-सीटर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी। कंपनी का फोकस भारतीय बाजार के लिए नए और आकर्षक प्रोडक्ट्स तैयार करने पर है, जिसमें SUV सेगमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वात्सा ने कहा, “हमारा पूरा ध्यान SUV पर होगा। ये गाड़ियां जापानी डिजाइन और निसान की एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आएंगी। हम अब लॉन्च की समय-सीमा शेयर करने के लिए तैयार हैं। सात-सीटर B-MPV इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में आएगी, जबकि पांच-सीटर C-SUV अगले वित्तीय वर्ष (2026-27) की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च होगी।” सात-सीटर कॉम्पैक्ट SUV की लॉन्च तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

निसान की ये योजनाएं भारतीय ग्राहकों के लिए आधुनिक और किफायती वाहनों की पेशकश करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

चेन्नई में होगा प्रोडक्शन, नेटवर्क बढ़ाने की योजना

निसान इन नए वाहनों का निर्माण चेन्नई में अपनी जॉइंट-वेंचर फैक्ट्री में करेगी। कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पर भी काम कर रही है, जिसके 2026-27 में लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा, निसान देश में अपने नेटवर्क को और मजबूत करने की योजना बना रही है। वात्सा ने बताया, “फिलहाल हमारे पास 282 टच पॉइंट्स हैं, जिनमें 159 शोरूम और 123 वर्कशॉप शामिल हैं। हम इस वित्तीय वर्ष में 35-40 नए टच पॉइंट्स जोड़ने जा रहे हैं और अगले वर्ष 50 और बढ़ाएंगे।”

निसान ने 2024-25 वित्तीय वर्ष में घरेलू बाजार में 28,000 से अधिक गाड़ियां बेचीं, जिसमें अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई नई मैग्नाइट की अहम भूमिका रही। निर्यात के मोर्चे पर कंपनी ने 20 से बढ़कर 65 बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज की और 71,000 से अधिक गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की। कंपनी का लक्ष्य 2025-26 में घरेलू और निर्यात बिक्री को तीन गुना बढ़ाकर प्रति वर्ष एक लाख यूनिट तक ले जाना है।

वात्सा ने भारतीय बाजार में SUV और MPV सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर कहा, “यह मार्केट का सबसे चुनौतीपूर्ण सेगमेंट है, लेकिन हमने इसमें अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने का फैसला किया है। हमारी नई गाड़ियां डिजाइन, लुक और अनुभव में अलग होंगी। इनके पीछे गहन विचार और योजना है।”

First Published - April 13, 2025 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट