भारत में बड़ा निवेश करेगी नेस्ले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:06 PM IST

वै​श्विक खाद्य एवं पेय कंपनी नेस्ले एसए ने अगले साढ़े तीन साल में भारत में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के सीईओ मार्क श्नाइडर ने यह बात कही। इससे कंपनी को देश में अपने प्रमुख कारोबार की रफ्तार बढ़ाने और वृद्धि के नए अवसरों का फायदा उठाने में मदद मिलेगी।  
कंपनी ने कहा है कि इस निवेश में पूंजीगत व्यय, नए संयंत्रों की स्थापना, अ​​धिग्रहण  और उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार पर खर्च शामिल होगा। भारत में फिलहाल नेस्ले के 9 संयंत्र हैं। वह नई विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए नई जगह तलाश कर रही है। बहरहाल कंपनी का निवेश तमाम तरह की मंजूरी पर निर्भर होगा। इससे भारतीय बाजार में रोजगार के नए मौके भी तैयार होंगे।
भारत नेस्ले के शीर्ष 10 बाजारों में शामिल है। यहां के लिए कंपनी की निवेश योजना के बारे में श्नाइडर ने कहा कि ​स्विटजरलैंड की यह कंपनी 2025 तक भारत में  5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा, ‘जब आप इस देश में निवेश और 2025 तक की निवेश योजना पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि हम 5,000 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं। ध्यान रहे कि भारत में विनिर्माण शुरू होने के बाद पिछले 60 साल में हमने 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।’ उन्होंने कहा कि नेस्ले भारतीय बाजार में पिछले 110 वर्षों से मौजूद है लेकिन विनिर्माण 1960 के दशक के आरंभ में शुरू किया गया था।
कंपनी ने 2020 में क्षमता विस्तार और गुजरात के साणंद संयंत्र पर 2,600 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की थी। किटकैट बनाने वाली कंपनी ने हाल में प्योरिना पेटकेयर के साथ पालतू पशुओं के भोजन की श्रेणी में भी दस्तक दी है।
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा कि कंपनी के प्रमुख कारोबार की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम कंपनी को रफ्तार देने के लिए दमदार योजना बिल्कुल तैयार कर रहे हैं। इसके तहत तीन बातों पर ध्यान दिया जा रहा है, जैसे पिछली 22 तिमाहियों जैसी दमदार वृद्धि बरकरार रखना, पर्यावरण का ध्यान रखना और नए मौके भुनाना।’
नेस्ले इंडिया के अभी 9 कारखाने हैं, जिनमें करीब 6,000 लोग काम करते हैं। कंपनी ने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के बड़े अवसर तैयार होंगे। 2021 में नेस्ले इंडिया का राजस्व 14,709.41 करोड़ रुपये रहा था। उसने साणंद में कारखाना लगाने पर करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी नई श्रे​णियों में उतरने की योजना बना रही है। दो साल पहले उसने 2,600 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पहले ही की थी। दौलत कैपिटल के उपाध्यक्ष सचिन बोबडे ने कहा, ‘भारत में इस अतिरिक्त निवेश का मतलब यह है कि कंपनी राजस्व वृद्धि के लिए नई राह तलाश रही है।’ फिलिप कैपिटल के उपाध्यक्ष (अनुसंधान- उपभोक्ता एवं खुदरा क्षेत्र) विशाल गुटका ने कहा कि कंपनी देश में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए अ​धिग्रहण पर गौर कर सकती है।
 

First Published : September 23, 2022 | 10:02 PM IST