माइलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस विशाखापत्तनम स्थित आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन (एएमटीजेड) में अपनी नई निर्माण इकाई लगा रही है। प्रतिदिन 500,00 मोलीक्यूलर जांच उत्पाद बनाने के लिए कंपनी इस संयंत्र पर करीब 30-50 लाख डॉलर का निवेश कर रही है। कुल मिलाकर, इससे कंपनी की क्षमता उसे पुणे तथा विशाखापत्तनम संयंत्रों में संयुक्त रूप से प्रतिदिन 20 लाख टेस्ट हो जाएगी।
कंपनी ने कहा है कि करीब 43,000 वर्ग फुट में फैला यह संयंत्र जरूरी मंजूरिया मिलने के बाद जून से परिचालन शुरू कर देगा। इस संयंत्र से उत्पादन मुख्य तौर पर नियमित बाजारों में मांग पूरी करेगा।
माइलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस के निदेशक देबर्षि डे ने कहा, ‘माइलैब विकास में आकर्षक चरण में प्रवेश कर रही है और हम दुनियाभर में लोगों को नवीनतम जांच समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्घ हैं। अपनी निर्माण उपस्थिति बढ़ाने से हमें उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’