कंपनियां

मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल, Allianz के साथ बीमा सेक्टर में उतरने को तैयार!

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और Allianz SE के बीच बीमा साझेदारी की चर्चा

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 23, 2024 | 6:27 PM IST

अरबपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने Allianz SE के साथ भारत में एक बीमा साझेदारी स्थापित करने के लिए बातचीत की है। खबरों के अनुसार, जर्मन कंपनी अपने दो मौजूदा संयुक्त उद्यमों को समाप्त करने की योजना बना रही है।

जानकारी के अनुसार, Allianz और जियो फाइनेंशियल सामान्य बीमा और जीवन बीमा कंपनी स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। ये चर्चाएं शुरुआती चरण में हैं और दोनों पक्ष योजना को आगे न बढ़ाने का निर्णय भी ले सकते हैं।

म्यूनिख स्थित Allianz ने अपने मौजूदा साझेदार बजाज फिनसर्व लिमिटेड को बताया है कि वह इन संयुक्त उद्यमों से “निकलने पर गंभीरता से विचार कर रही है।” बजाज ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि Allianz “भारतीय बीमा बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है।”

यह अलगाव साझेदारी की दिशा को लेकर विवाद के कारण हो रहा है।

जियो फाइनेंशियल, जिसकी अध्यक्षता अनुभवी बैंकर के.वी. कामथ कर रहे हैं, पहले से ही एक छायाबैंक और बीमा ब्रोकर चला रहा है। इसके अलावा, उसने एसेट प्रबंधन व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की है। बीमा संचालन शुरू करने से अंबानी की इस इकाई को वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा प्लेयर बनने में मदद मिलेगी। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published : October 23, 2024 | 6:27 PM IST