मुद्रा जोड़ रही है धागे-धागे से अपना कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:41 AM IST

रेडीमेड परिधान निर्माता कंपनी मुद्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड सिलवासा में एक नई स्पैनडेक्स धागा परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है। इस परियोजना पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की योजना है।


30 लाख मीटर प्रति महीने की क्षमता की इस परियोजना से न केवल मौजूदा क्षमता स्तर 20 लाख मीटर को बढ़ा कर 50 लाख मीटर प्रति महीने करने में मदद मिलेगी बल्कि कंपनी अंदरूनी कपड़ों, महिला परिधानों आदि के उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश बढ़ेगा जिनका भारत आयात करता रहा है।

भारत में तकरीबन 12,000 टन स्पैनडेक्स धागे की खपत होती है। इसका घरेलू उत्पादन नहीं के बराबर है और इसलिए चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से इसका आयात किया जाता है। कंपनी इस परियोजना के लिए कोष की व्यवस्था करने के लिए वित्तीय भागीदार की तलाश कर रही है।

कंपनी ने पहले विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी)  के जरिये तकरीबन 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। लेकिन शेयर बाजार में हालिया मंदी को देखते हुए अब यह 200 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक भागीदार की तलाश कर रही है। 64 करोड़ रुपये की राशि ऋण के जरिये जुटाई जाएगी वहीं 36 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रवर्तकों की ओर से की जाएगी।

इस परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी और संयंत्र एवं मशीनरी को जापान की ‘मित्सुबिशी रेयोन इंजीनियरिंग’ (एमआरई) के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया जा चुका है। कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक मुरारीलाल अग्रवाल कहते हैं, ‘हम बड़ी संख्या में निवेशकों से बात कर रहे हैं, लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

एमआरई के साथ बातचीत लगभग निर्णायक दौर में पहुंच गई है।’ उन्होंने बताया कि मुद्रा इस परियोजना को 2009 के अंत तक शुरू करना चाहती है। कंपनी वैश्विक बाजारों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और जर्मनी में अपने रिटेल फ्रेंचाइजी खोलने जा रही है।

First Published : June 4, 2008 | 9:31 PM IST