मोजरबेयर ने एमपी3 प्लेयरों की श्रेणी में दो नए एमपी3 प्लेयर बाजार में उतारे हैं।
मोजरबेयर के मुख्य कार्याधिकारी भास्कर शर्मा ने बताया, ‘अपने नए डिजाइन, आवाज की गुणवत्ता और किफायती दाम होने के कारण यह उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प है।’
कंपनी ने एमपी565-2जी और एमपी582-2जी नाम से दो एमपी3 प्लेयर बाजार में उतारे हैं। दोनों प्लेयरों में 2 जीबी का मेमोरी कार्ड और यूएसबी एडेपटर भी है। इनकी कीमत 1,190 रुपये से शुरू होकर 1,490 रुपये के बीच है।
